कांकेर: शहर के जवाहर वार्ड में इन दिनों कांग्रेस भवन के निर्माण की चर्चा वार्डवासियों के बीच चल रही है. कांग्रेस भवन निर्माण के लिए जिस भूमि का चयन किया जा रहा है, उस जमीन पर वार्डवासी, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य दुकान और सामुदायिक भवन का निर्माण करना चाहते हैं, इसकी वजह से वार्डवासी अब कांग्रेस भवन के लिए भूमि आवंटित किए जाने का विरोध कर रहे हैं.
महिलाओं ने कलेक्टर को आवेदन सौंपकर अवगत कराया कि डडिया तालाब तट के पास की जमीन पर आंगनबाड़ी और सरकारी उचित मूल्य की दुकान बनाए जाने का प्रयास लंबे समय से चल रहा है. वर्तमान में उस पर कांग्रेस भवन बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है. जिससें वार्डवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है, वार्डवासियों ने साफ कहा है कि उस स्थान पर वार्ड के विकास के लिए प्रस्तावित भवन ही बनाए जाएंगे. कांग्रेस भवन बनाने जोर दिया गया तो, वार्डवासी आंदोलन पर उतर सकते हैं.
पीडब्ल्यूडी कर रही है सहमति लेने का प्रयास
जवाहर वार्ड के पार्षद जयंत अठबैया ने बताया कि 'पिछले कुछ दिनों से पीडब्ल्यूडी के लोग वार्ड में आकर वार्डवासियों से सहमति लेने का प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि 'इस स्थान पर पहले से आंगनबाड़ी ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है'.