कांकेर: नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नक्सलियों ने एक बार फिर जिले के अंदरूनी इलाके में बैनर बांधकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतवानी दी है. नक्सलियों ने उसी जगह बैनर बांधे हैं, जहां बस्तर लोकसभा पर वोटिंग के दौरान नारायणपुर के दो मतदान केंद्र शिफ्ट किए गए थे.
नक्सलियों ने छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के सितरम में भारी संख्या में बैनर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव को फर्जी बताते हुए इसके बहिष्कार की बात कही है. बता दें कि गुरुवार को छोटे बेठिया में ही नारायणपुर जिले के दो मतदान केंद्र नक्सल दहशत में शिफ्ट किए गए थे.
बैनर लगाकर डराने की कोशिश
नक्सलियों ने इसी इलाके में भारी संख्या में बैनर लगाकर लोकसभा चुनाव में वोटिंग न करने का फरमान जारी कर दिया है, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत बनी हुई है.
डर से पहले चरण में नहीं पहुंचे थे लोग
नारायणपुर से कांकेर के छोटे बेठिया में शिफ्ट किए गए मतदान केंद्र में पहले चरण की वोटिंग के दौरान भी मतदाता नक्सली दहशत में वोट करने नहीं पहुंचे थे. नारायणपुर के दो गांव के मतदान केंद्र यहां शिफ्ट किये गए थे जिसमें कुल 463 मतदाता थे लेकिन वोट करने मात्र 33 लोग ही पहुंचे थे.