रायपुर : राजधानी रायपुर के तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना रायपुर के शिवानंद नगर में साल 2012 में हुआ था. सोसाइटी हर साल कोई ना कोई कार्य जनहित के लिए करते आ रही है. इसी कड़ी में फिर एक बार तेलुगू वेलफेयर सोसाइटी लोगों के लिए नई पहल करने जा रही है.
तेलुगू वेलफेयर सोसाइटी की पहल : तेलुगू वेलफेयर सोसाइटी 17 नवंबर को निशुल्क फ्रीजर स्वर्ग रथ और एंबुलेंस के साथ ही टाटा एस वाहन की व्यवस्था करने जा रही है. इसके लिए उन्होंने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. टोल फ्री का नंबर 7566171124 है. यह कार्यक्रम 17 नवंबर दिन रविवार के दिन सुबह 11:30 बजे शुरू होगा और 12:30 बजे इसका अनावरण रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा किया जाएगा.
तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी पूरे रायपुर शहर के लिए एक स्वर्ग रथ, एक फ्रीजर, एक एंबुलेंस और एक टाटा एस वाहन जनता को समर्पित करेगी. 17 नवंबर दिन रविवार के दोपहर 12:30 बजे इसका अनावरण किया जाएगा. यह स्वर्ग रथ काफी दिव्य और भव्य होगा, इसमें भगवत गीता का पाठ भी हमेशा सुनाई देता रहेगा. हर शख्स को एक दिन जाना होता है. ऐसे में इस स्वर्गरथ में मृतक के परिजन भी सवार होकर जा सकेंगे. : टी गोपी, अध्यक्ष, तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी
सर्व समाज के लोग हो रेह शामिल : तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी ने आगे का विजन शेयर करते हुए मीडिया को बताया कि जिस तरह से सामाजिक संस्था बढ़ते कदम आम जनता के लिए काफी कुछ कार्य कर रही है. उसी के नक्शे कदम पर तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी काम कर रही है. आगे चलकर तेलुगू वेलफेयर सोसाइटी इस तरह के काम में और भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी. सर्व समाज के लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं."