धमतरी : सोमवार को एक महिला अपनी बच्ची को धमतरी शहर के गणेश मंदिर में छोड़कर गायब हो गई. मंदिर के पुजारी का ध्यान बच्ची पर गया तो उसने पुलिस को खबर दी. बच्ची की उम्र ढाई से तीन साल के आसपास बताई जा रही है. कुछ देर तक मुहल्ले वालों ने बच्ची को संभाला, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है. मंदिर मे लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई है. पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई.
बच्ची को मंदिर में छोड़ गायब हुई मां : जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 11:30 बजे रोजाना की तरह भक्त गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हुए थे. इसी दौरान एक महिला वहां पहुंची और अन्य महिलाओं से यह कहते हुए निकल गई कि 5 मिनट में आ रही हूं, इस बच्ची का ध्यान रखना. उसके बाद कई मिनट गुजर गए, लेकिन उस महिला का कोई पता नहीं चला. वार्ड के ही रोशन सोनकर उसे अपने साथ रखते हुए चॉकलेट बिस्किट खिलाया. इसके बाद मंदिर के पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिली थी कि एक महिला आई और बच्ची को छोड़कर गायब हो गई. उस महिला का फुटेज सीसी कैमरे में दिख रहा है. बच्ची को बाल संरक्षण को सौपा गया है. महिला की तलाश की जा रही है : राजेश मरई, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली थाना धमतरी
बाल संरक्षण समिति की देखरेख में बच्ची : इस संबंध में धमतरी जिला बाल संरक्षण अधिकारी आनंद पाठक ने बताया कि सूचना मिलने पर उनकी टीम गणेश मंदिर पहुंची. लगभग ढाई तीन साल की बच्ची है, जो पूरी तरह स्वस्थ हैं, जिसे अपने कब्जे में ले लिया है. महिला की तलाश की जा रही है. नहीं मिलने की स्थिति में इसे दत्तक ग्रहण एजेंसी में पेश किया जाएगा. इसके बाद दावा आपत्ति का प्रकाशन किया जाएगा.
महिला की तलाश में जुटी पुलिस : पुजारी से सूचना मिलते ही बाल संरक्षण समिति की टीम और कोतवाली पुलिस गणेश मंदिर पहुंची और बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल, पुलिस बच्ची से बातचीत कर उसकी पहचान और पता जानने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने मंदिर का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है, जिसमें आरोपी महिला बच्ची के साथ दिखाई दे रही है. फुटेज के आधार पर पुलिस महिला की तलाश कर रही है.