मुंबई: पिछले काफी दिनों से ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं वहीं निमरत कौर का नाम अभिषेक के साथ भी जोड़ा जा रहा है. दोनों के डेटिंग की अफवाहें भी उड़ रही हैं इसी बीच गुरुनानक जयंती पर निमरत कौर को गुरुद्वारा में देखा गया. उनका प्रसाद बांटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसके बाद ऐश्वर्या के फैंस ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया. आइए जानते हैं निमरत कौर के वीडियो पर नेटिजन्स क्या बोले.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर निमरत का गुरुद्वारे में प्रसाद बांटते हुए एक वीजियो वायरल हो रहा है जिसके बाद से ऐश्वर्या के फैंस उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं. एक ने लिखा, 'कितना शो ऑफ कर रही है'.एक ने लिखा, 'ये तो वही है ना जिसने ऐश्वर्या का घर खराब कर दिया'. एक ने लिखा, 'दूसरो का घर बिगाड़ कर लोग प्रसाद ही बांटते हैं खुद का बसाने के चक्कर में'. इस तरह उनके वीडियो पर ऐश्वर्या के फैंस ने उन्हें खरी खोटी सुना दी.
अभिषेक-निमरत की डेटिंग की अफवाह
गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की वजह निमरत कौर को बताया जा रहा है. सबको दिख रहा है कि ऐश्वर्या राय और पूरी बच्चन फैमिली किसी भी इवेंट में अलग अलग शरीक हो रहे हैं. उनकी इस अनबन का कारण अभिषेक बच्चन की को-एक्ट्रेस निमरत कौर को बताया जा रहा है. अभिषेक और निमरत ने साल 2022 में आई फिल्म दसवी में पति-पत्नी का रोल प्ले किया था. एक तरफ निमरत का कहना है कि उन्हें इस सब बेकार की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो इन सब चीजों को नजरअंदाज कर अपने काम पर फोकस करने में विश्वास रखती हैं. वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर अभी तक ऐश और अभिषेक की ओर से कोई बयान नहीं आया है.