कांकेर: कांकेर में थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. गुरुवार को आरोपियों ने घुम्मड मल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. दुकान का शटर तोड़कर दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. गुरुवार को चोरी की घटना की थी. पुलिस ने शुक्रवार को दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. सीसीटीवी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी इरफान राजा और इमरान खान को अरेस्ट कर लिया.
सीसीटीवी ने पहुंचाया जेल: आरोपियों ने बेहद शातिर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान का शटर तोड़ा उसके बाद दुकान से नगदी और सामान की चोरी की. पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो दो चोर चोरी करते दिखे. फुटेज की बारीकी से जांच की गई और पतासाजी की गई तो दो युवकों के नाम सामने आए. दोनों के नाम इरफान राजा और इमरान खान थे. उसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों पर कुल 64 हजार की चोरी का आरोप है.
कांकेर बस स्टैंड में स्थित घुम्मड़मल बनकराम जनरल स्टोर की दुकान है. जहां आज सुबह ने जब दुकान खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए. दुकान का सामान बिखरा पड़ा था. उसके बाद दुकानदार ने अपने काउंटर को देखा तो उसमें से पैसे गायब थे. कुल 64 हजार की चोरी हुई थी. हमने सीसीटीवी की जांच की तो दो लोग संदिग्ध दिखे. उसकी और जांच की गई तो इरफान राजा और इमरान खान के रूप में उनकी पहचान हुई. हमने उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया: कांकेर टीआई मनीष नागर
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस तफ्तीश कर रही है कि आरोपी किसी और चोरी की वारदात में तो शामिल नहीं रहे हैं.