कांकेर: नारायणपुर अंतागढ़ मुख्यमार्ग चौड़ीकरण का मामला तूल पकड़ रहा है. पिछले दो दिनों से ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. शुक्रवार रात से ही ग्रामीण तंबू लगाए बैठे हैं. ये माइनिंग की गाड़ियों को रोक रहे हैं. शनिवार को भी ग्रामीणों ने एक भी माइंस की गाड़ी को इस राह से गुजरने नहीं दिया. वहीं रविवार को ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मांगें पूरी न होने पर आगामी चुनाव बहिष्कार की बात कह रहे हैं.
हजारों ग्रामीण बैठे धरने पर: ये पूरा मामला जिले के कोलर परगना का है. यहां कुम्हारी गांव में कोलर परगना के हजारों ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र के विधायक अनूप नाग सड़क की समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. पिछले 128 दिनों से दंडक वन के बीएसएफ कैंप के सामने सड़क चौड़ीकरण को लेकर ये धरने पर हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है. हारकर ग्रामीण पिछले दो दिनों से सड़क अवरोध कर वाहनों को रोककर विरोध कर रहे हैं.
ग्रामीणों से बात हुई है. ग्रामीण यात्री वाहनों को नहीं रोकने की बात में सहमत हैं. माइंस की गाड़ियां रोकने की बात ग्रामीण कह रहे हैं. उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है. ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है. प्रतिनिधि मंडल की विधायक से बात हुई है. जल्द सड़क चौडीकरण कार्य को स्वीकृति दी जाएगी. -विश्वास कुमार, अन्तागढ़ एसडीएम
जानिए क्या है आंदोलन का कारण: दरअसल, नारायणपुर से अंतागढ़ की दूरी महज 45 किमी है. इस मार्ग की चौड़ाई की बात करें तो ये आज के दशक में बन रही प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी सड़क से भी कम है. वर्तमान में जो नारायणपुर अंतागढ़ मुख्यमार्ग है, वो जर्जर अवस्था में है. ये सड़क गड्डे में तब्दील हो चुकी है. सड़क के किनारे बड़े-बड़े गड्डे बन गए हैं. जिसके कारण यहां अक्सर दुर्घटना होती रहती है.