ETV Bharat / state

कांकेर: फायर स्टेशन के पास डंप हो रहा कचरा, बीमारियों का खतरा बढ़ा - कांकेर

शहर की नगर पालिका परिषद ने ऐसा काम किया है, जिससे पूरे शहर में बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है.

पानी टंकी के पास कचरे का पहाड़
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 6:57 PM IST

कांकेर: जहां एक तरफ सरकार सफाई को लेकर जागरूकता फैला रही है. वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद के कदम से ऐसा लगता है, जैसे वो शहर में बीमारी फैलाने की तैयारी कर रही है.

पानी टंकी के पास कचरे का पहाड़
नगर पालिका के दमकल केंद्र से शहर में पानी सप्लाई की जाती है और वहां ही नगर पालिका की ओर से गंदगी और कचरा डंप किया जा रहा है. पाइप लाइन के पास पसरी गंदगी पानी को दूषित कर रही है, जिससे शहर में महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. शहर में कचरा डंप करने की जगह नहींनगर पालिका कई सालों में शहर के कचरे को डंप करने की जगह नहीं तलाश सकी है. नगर पालिका जहां भी कचरा डंप करना चाहती है वहां, लोगों का विरोध शुरू हो जाता है, इसके पहले शहर के बीच से गुजरने वाली दूध नदी के तट पर कचरा डंप किया जा रहा था, उसका भी काफी विरोध हुआ. बीमारी का रहता है खतरावहीं दूध नदी जहां एक तरफ लोग स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ पालिका शहर की गंदगी फेंक रही थी. इनके कारण शहर का पानी दूषित हो रहा है साथ ही कई प्रकार की बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.

कांकेर: जहां एक तरफ सरकार सफाई को लेकर जागरूकता फैला रही है. वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद के कदम से ऐसा लगता है, जैसे वो शहर में बीमारी फैलाने की तैयारी कर रही है.

पानी टंकी के पास कचरे का पहाड़
नगर पालिका के दमकल केंद्र से शहर में पानी सप्लाई की जाती है और वहां ही नगर पालिका की ओर से गंदगी और कचरा डंप किया जा रहा है. पाइप लाइन के पास पसरी गंदगी पानी को दूषित कर रही है, जिससे शहर में महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. शहर में कचरा डंप करने की जगह नहींनगर पालिका कई सालों में शहर के कचरे को डंप करने की जगह नहीं तलाश सकी है. नगर पालिका जहां भी कचरा डंप करना चाहती है वहां, लोगों का विरोध शुरू हो जाता है, इसके पहले शहर के बीच से गुजरने वाली दूध नदी के तट पर कचरा डंप किया जा रहा था, उसका भी काफी विरोध हुआ. बीमारी का रहता है खतरावहीं दूध नदी जहां एक तरफ लोग स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ पालिका शहर की गंदगी फेंक रही थी. इनके कारण शहर का पानी दूषित हो रहा है साथ ही कई प्रकार की बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.
Intro:कांकेर - शहर की नगर पालिका परिषद ने ऐसा काम किया है, जिससे पूरे शहर में बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है , नगर पालिका के फायर ब्रिगेड केंद्र जहा से शहर में पानी सप्लाई की जाती है वही शहर की गंदगी डंप की जा रही है , पाइप लाइन के पास फैली गंदगी पानी को दूषित कर रही है जिससे शहर में महामारी फैल सकती है , नगर पालिका की इतनी बड़ी लापरवाही से उनके कार्य शैली पर ही सवाल उठने लगे है ।


Body:पालिका पिछले कई सालों में शहर के कचरे को डंप करने की जगह नही तलाश सकी है , पालिका जहा भी कचरा डंप करना चाहती है वहा उनका विरोध शुरू हो जाता है , इसके पहले शहर के बीच से गुजरने वाली दूध नदी के तट पर कचरा डंप किया जा रहा था , जिसका भी काफी विरोध हुआ था , यह वही दूध नदी है जिसके एक छोर पर नेता , अधिकारी सभी स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई करते नज़र आते थे और दूसरे छोर पर पालिका शहर की गंदगी फेक रही थी , लेकिन इस बार पालिका ने जो हरकत की वो पूरे शहर को बीमार कर सकता है ।फायर ब्रिगेड केंद्र में जहा पानी टँकी है वही कचरे का पहाड़ बनाया जा रहा है , गन्दगी के चलते मच्छर पनप रहे है , मवेशी यहां घुसकर गन्दगी फैला रहे है ।

पाइप लाइन के पास जमा हुआ गन्दा पानी

पानी टँकी के पास जहा पाइप लाइन बिछी हुई है वहां गन्दा पानी जमा हो गया है जो कि पाइप लाइन में जाकर पानी को दूषित कर सकता है , जिससे कईं तरह के बीमारी का खतरा है , पहले भी कई बार वार्ड के लोग दूषित पानी की शिकायत कर चुके है , लेकिन इस समस्या को दूर करना छोड़ पालिका ने यहां इस कदर गन्दगी फैला दी है कि शहर में कोई बड़ी बीमारी फैल जाए तो हैरानी नही होगी ।


Conclusion:एमजी वार्ड में भी हुआ था विरोध
कुछ दिन पहले नगर पालिका ने एमजी वार्ड में दूध नदी के पास कचरा फेकना शुरू कर दिया था , जिससे वार्डवासियों ने वार्ड में दुर्गंध और बीमारी फैलने की शिकायत की थी , जिसके बाद पालिका ने फायर ब्रिगेड केंद्र को ही कचरा डंप केंद्र बना डाला है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.