कांकेर: जहां एक तरफ सरकार सफाई को लेकर जागरूकता फैला रही है. वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद के कदम से ऐसा लगता है, जैसे वो शहर में बीमारी फैलाने की तैयारी कर रही है.
कांकेर: फायर स्टेशन के पास डंप हो रहा कचरा, बीमारियों का खतरा बढ़ा - कांकेर
शहर की नगर पालिका परिषद ने ऐसा काम किया है, जिससे पूरे शहर में बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है.
पानी टंकी के पास कचरे का पहाड़
कांकेर: जहां एक तरफ सरकार सफाई को लेकर जागरूकता फैला रही है. वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद के कदम से ऐसा लगता है, जैसे वो शहर में बीमारी फैलाने की तैयारी कर रही है.
Intro:कांकेर - शहर की नगर पालिका परिषद ने ऐसा काम किया है, जिससे पूरे शहर में बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है , नगर पालिका के फायर ब्रिगेड केंद्र जहा से शहर में पानी सप्लाई की जाती है वही शहर की गंदगी डंप की जा रही है , पाइप लाइन के पास फैली गंदगी पानी को दूषित कर रही है जिससे शहर में महामारी फैल सकती है , नगर पालिका की इतनी बड़ी लापरवाही से उनके कार्य शैली पर ही सवाल उठने लगे है ।
Body:पालिका पिछले कई सालों में शहर के कचरे को डंप करने की जगह नही तलाश सकी है , पालिका जहा भी कचरा डंप करना चाहती है वहा उनका विरोध शुरू हो जाता है , इसके पहले शहर के बीच से गुजरने वाली दूध नदी के तट पर कचरा डंप किया जा रहा था , जिसका भी काफी विरोध हुआ था , यह वही दूध नदी है जिसके एक छोर पर नेता , अधिकारी सभी स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई करते नज़र आते थे और दूसरे छोर पर पालिका शहर की गंदगी फेक रही थी , लेकिन इस बार पालिका ने जो हरकत की वो पूरे शहर को बीमार कर सकता है ।फायर ब्रिगेड केंद्र में जहा पानी टँकी है वही कचरे का पहाड़ बनाया जा रहा है , गन्दगी के चलते मच्छर पनप रहे है , मवेशी यहां घुसकर गन्दगी फैला रहे है ।
पाइप लाइन के पास जमा हुआ गन्दा पानी
पानी टँकी के पास जहा पाइप लाइन बिछी हुई है वहां गन्दा पानी जमा हो गया है जो कि पाइप लाइन में जाकर पानी को दूषित कर सकता है , जिससे कईं तरह के बीमारी का खतरा है , पहले भी कई बार वार्ड के लोग दूषित पानी की शिकायत कर चुके है , लेकिन इस समस्या को दूर करना छोड़ पालिका ने यहां इस कदर गन्दगी फैला दी है कि शहर में कोई बड़ी बीमारी फैल जाए तो हैरानी नही होगी ।
Conclusion:एमजी वार्ड में भी हुआ था विरोध
कुछ दिन पहले नगर पालिका ने एमजी वार्ड में दूध नदी के पास कचरा फेकना शुरू कर दिया था , जिससे वार्डवासियों ने वार्ड में दुर्गंध और बीमारी फैलने की शिकायत की थी , जिसके बाद पालिका ने फायर ब्रिगेड केंद्र को ही कचरा डंप केंद्र बना डाला है ।
Body:पालिका पिछले कई सालों में शहर के कचरे को डंप करने की जगह नही तलाश सकी है , पालिका जहा भी कचरा डंप करना चाहती है वहा उनका विरोध शुरू हो जाता है , इसके पहले शहर के बीच से गुजरने वाली दूध नदी के तट पर कचरा डंप किया जा रहा था , जिसका भी काफी विरोध हुआ था , यह वही दूध नदी है जिसके एक छोर पर नेता , अधिकारी सभी स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई करते नज़र आते थे और दूसरे छोर पर पालिका शहर की गंदगी फेक रही थी , लेकिन इस बार पालिका ने जो हरकत की वो पूरे शहर को बीमार कर सकता है ।फायर ब्रिगेड केंद्र में जहा पानी टँकी है वही कचरे का पहाड़ बनाया जा रहा है , गन्दगी के चलते मच्छर पनप रहे है , मवेशी यहां घुसकर गन्दगी फैला रहे है ।
पाइप लाइन के पास जमा हुआ गन्दा पानी
पानी टँकी के पास जहा पाइप लाइन बिछी हुई है वहां गन्दा पानी जमा हो गया है जो कि पाइप लाइन में जाकर पानी को दूषित कर सकता है , जिससे कईं तरह के बीमारी का खतरा है , पहले भी कई बार वार्ड के लोग दूषित पानी की शिकायत कर चुके है , लेकिन इस समस्या को दूर करना छोड़ पालिका ने यहां इस कदर गन्दगी फैला दी है कि शहर में कोई बड़ी बीमारी फैल जाए तो हैरानी नही होगी ।
Conclusion:एमजी वार्ड में भी हुआ था विरोध
कुछ दिन पहले नगर पालिका ने एमजी वार्ड में दूध नदी के पास कचरा फेकना शुरू कर दिया था , जिससे वार्डवासियों ने वार्ड में दुर्गंध और बीमारी फैलने की शिकायत की थी , जिसके बाद पालिका ने फायर ब्रिगेड केंद्र को ही कचरा डंप केंद्र बना डाला है ।