कांकेर: पखांजूर में चार सूत्री मांग को लेकर पंखाजूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली है. बीजेपी कार्यकर्ता रैली निकालकर SDM कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है. बीजेपी कार्यकर्ता शासन-प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में खाद की कमी होना बताया जा रहा है. जिसके कारण पूरे प्रदेश के किसान परेशान बताये जा रहे हैं. किसानों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए कांकेर के पखांजूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है.
पखांजूर बीजेपी के मंडल के अध्यक्ष श्यामल मंडल ने सरकार से उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई की बात कही है. साथ ही उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
बीजेपी कार्यकर्ता खाद की कमी के साथ प्रदेश में गौ-तस्करी पर रोक, ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही समस्या को दूर करने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि 266 रुपये प्रति बोरा यूरिया को छत्तीसगढ़ में कालाबाजारी कर 500 रुपये प्रति बोरा के दाम से बेचा जा रहा है.
इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में कई जगहों से खाद की कमी की खबरें आई है. जिसके कारण किसान परेशान बताए जा रहे हैं. हालांकि सरकार का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कहीं भी खाद की कमी है. कुछ जगहों से शिकायत मिली है, जिसकी जांच कराई जा रही है. खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस उचित कार्रवाई भी कर रही है.