ETV Bharat / state

कांकेर: 5 सूत्रीय मांगों को लेकर बीजेपी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Kanker

कांकेर में बीजेपी ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सीसी रोड में भ्रष्टाचार, पुराने बस स्टैंड में दुकान निर्माण, शहर में बढ़ती चोरियां. नशाखोरी और घड़ी चौक से विस्थापन मुख्य मुद्दा था.

bjp-submitted-memorandum-to-the-collector-regarding-5-point-demands-in-kanker
कांकेर बीजेपी ज्ञापन
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 7:11 PM IST

कांकेर: बीजेपी ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिला अध्यक्ष सतीश भाटिया के नेतृत्व में बीजेपी पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. हालांकि इस दौरान धारा 144 के नियमों का पालन नहीं किया गया. कलेक्ट्रेट परिसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ रही. ज्ञापन में सीसी रोड में भ्रष्टाचार, पुराने बस स्टैंड में दुकान निर्माण, शहर में बढ़ती चोरियां. नशाखोरी और घड़ी चौक से विस्थापन मुख्य मुद्दा था.

5 सूत्रीय मांगों को लेकर बीजेपी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन

बीजेपी जिला अध्यक्ष अध्यक्ष सतीश लटिया ने बताया कि शहर के बीचों-बीच बनी सीसी सड़क अभी से उड़ने लगी है. उक्त निर्माण में भारी भ्रष्टाचार दिख रहा है. जिला अध्यक्ष ने बताया कि पुराने बस स्टैंड में पार्किंग की जगह पर दुकान का निर्माण किया जा रहा है जो कि शहरवासियों के हित में नहीं है. वर्षों से काबिज व्यापारियों की ओर से पट्टे की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

गरियाबंद: पानी के तलाश में गांव के पास पहुंचा भालू

चोरी, नशाखोरी और विस्थापन का उठाया मुद्दा

लटिया ने बताया कि शहरी सीमा के अंदर सूने घरों में चोरियां हो रही हैं. उदयनगर में व्यापारियों के यहां होलिका दहन की रात चोरी की घटनाएं हुई. इस पर पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर दिखाई दे रही है. बीजेपी जिला अध्यक्ष ने बताया कि शहर में बच्चों के बीच नशाखोरी बढ़ रही है. जिस पर रोक लगाना जरूरी है. इसके अलावा घड़ी चौक से हटाए गए मकानों और दुकानों के संचालकों को उचित विस्थापन के तहत जमीन और उचित मुआवजा दिया जाए.

बीजेपी जिलाध्यक्ष सतीश लटिया सभी मांगों को जल्द से जल्द हल करने मांग कलेक्टर से की है. कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार ने मीडिया से कहा है कि जिन भी मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. उसका निराकरण किया जाएगा.

कांकेर: बीजेपी ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिला अध्यक्ष सतीश भाटिया के नेतृत्व में बीजेपी पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. हालांकि इस दौरान धारा 144 के नियमों का पालन नहीं किया गया. कलेक्ट्रेट परिसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ रही. ज्ञापन में सीसी रोड में भ्रष्टाचार, पुराने बस स्टैंड में दुकान निर्माण, शहर में बढ़ती चोरियां. नशाखोरी और घड़ी चौक से विस्थापन मुख्य मुद्दा था.

5 सूत्रीय मांगों को लेकर बीजेपी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन

बीजेपी जिला अध्यक्ष अध्यक्ष सतीश लटिया ने बताया कि शहर के बीचों-बीच बनी सीसी सड़क अभी से उड़ने लगी है. उक्त निर्माण में भारी भ्रष्टाचार दिख रहा है. जिला अध्यक्ष ने बताया कि पुराने बस स्टैंड में पार्किंग की जगह पर दुकान का निर्माण किया जा रहा है जो कि शहरवासियों के हित में नहीं है. वर्षों से काबिज व्यापारियों की ओर से पट्टे की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

गरियाबंद: पानी के तलाश में गांव के पास पहुंचा भालू

चोरी, नशाखोरी और विस्थापन का उठाया मुद्दा

लटिया ने बताया कि शहरी सीमा के अंदर सूने घरों में चोरियां हो रही हैं. उदयनगर में व्यापारियों के यहां होलिका दहन की रात चोरी की घटनाएं हुई. इस पर पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर दिखाई दे रही है. बीजेपी जिला अध्यक्ष ने बताया कि शहर में बच्चों के बीच नशाखोरी बढ़ रही है. जिस पर रोक लगाना जरूरी है. इसके अलावा घड़ी चौक से हटाए गए मकानों और दुकानों के संचालकों को उचित विस्थापन के तहत जमीन और उचित मुआवजा दिया जाए.

बीजेपी जिलाध्यक्ष सतीश लटिया सभी मांगों को जल्द से जल्द हल करने मांग कलेक्टर से की है. कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार ने मीडिया से कहा है कि जिन भी मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. उसका निराकरण किया जाएगा.

Last Updated : Apr 1, 2021, 7:11 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.