ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान में घुसा भालू, ग्रामीणों में दहशत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - छत्तीसगढ़

एक निर्माणधीन मकान में अचानक एक भालू घुस आया है. भालू मकान के अंदर मौजूद है, जिससे आस-पास के लोगों में भारी दहशत बनी हुई है. वहीं पूरे मामले को लेकर वन विभाग का एक बार फिर उदासीन रवैया नजर आया. मौके पर मात्र दो वनकर्मी मौजूद हैं.

निर्माणाधीन मकान में घुसा भालू, ग्रामीणों में दहशत, रेस्कियू ऑपरेशन जारी
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Jun 9, 2019, 4:40 PM IST

कांकेर: शहर के गोविंदपुर के एक निर्माणधीन मकान में अचानक एक भालू घुस आया है. भालू मकान के अंदर मौजूद है, जिससे आस-पास के लोगों में भारी दहशत बनी हुई है. वहीं पूरे मामले को लेकर वन विभाग का एक बार फिर उदासीन रवैया नजर आया. मौके पर मात्र दो वन कर्मी मौजूद हैं.

निर्माणाधीन मकान में घुसा भालू

दो वन कर्मी मौके पर मौजूद
बता दें कि सुबह इलाके के लोगों को भालू की आवाज सुनाई दी, जिससे लोग बाहर आए, और देखा कि एक भालू जंगल से भागकर निर्माणाधीन मकान में घुस रहा है. लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारी मौके पर तो पहुंचे, लेकिन कुछ देर वहां रुकने के बाद दो वनकर्मियों को मौके पर छोड़ वापस लौट गए. वहीं निर्माणाधीन मकान में एक कपड़े की जाली लगा दी गई है और वनकर्मी भालू के बाहर आने का इंतज़ार कर रहे हैं.

पहले भी हुई है ऐसी घटना
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी जब सिविल लाइन में न्यायाधीश के घर मे भालू घुसा था तो इसी तरह कपड़े की जाली लगाकर भालू को रोकने की कोशिश की गई थी, लेकिन जब भालू घर से बाहर आया था तो वन विभाग के लोग मौके से जान बचाकर भागते नजर आये थे.

पहाड़ी से सटा है मकान
जिस निर्माणाधीन मकान में भालू घुसा है, वो पहाड़ी से सटा हुआ है. यहां के रहवासियों का कहना है कि शाम होते ही भालू नजर आने लगते हैं, लेकिन वन विभाग इसको लेकर गंभीर नहीं है, जिससे हर पल जान का खतरा बना रहता है.

कांकेर: शहर के गोविंदपुर के एक निर्माणधीन मकान में अचानक एक भालू घुस आया है. भालू मकान के अंदर मौजूद है, जिससे आस-पास के लोगों में भारी दहशत बनी हुई है. वहीं पूरे मामले को लेकर वन विभाग का एक बार फिर उदासीन रवैया नजर आया. मौके पर मात्र दो वन कर्मी मौजूद हैं.

निर्माणाधीन मकान में घुसा भालू

दो वन कर्मी मौके पर मौजूद
बता दें कि सुबह इलाके के लोगों को भालू की आवाज सुनाई दी, जिससे लोग बाहर आए, और देखा कि एक भालू जंगल से भागकर निर्माणाधीन मकान में घुस रहा है. लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारी मौके पर तो पहुंचे, लेकिन कुछ देर वहां रुकने के बाद दो वनकर्मियों को मौके पर छोड़ वापस लौट गए. वहीं निर्माणाधीन मकान में एक कपड़े की जाली लगा दी गई है और वनकर्मी भालू के बाहर आने का इंतज़ार कर रहे हैं.

पहले भी हुई है ऐसी घटना
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी जब सिविल लाइन में न्यायाधीश के घर मे भालू घुसा था तो इसी तरह कपड़े की जाली लगाकर भालू को रोकने की कोशिश की गई थी, लेकिन जब भालू घर से बाहर आया था तो वन विभाग के लोग मौके से जान बचाकर भागते नजर आये थे.

पहाड़ी से सटा है मकान
जिस निर्माणाधीन मकान में भालू घुसा है, वो पहाड़ी से सटा हुआ है. यहां के रहवासियों का कहना है कि शाम होते ही भालू नजर आने लगते हैं, लेकिन वन विभाग इसको लेकर गंभीर नहीं है, जिससे हर पल जान का खतरा बना रहता है.

Intro:कांकेर - शहर के गोविंदपुर में निर्माणधीन मकान में आज सुबह एक भालू घुस आया है , भालू मकान के अंदर मौजूद है जिससे आसपास के लोगो मे भारी दहशत बनी हुई है । वही पूरे मामले को लेकर वन विभाग का एक बार फिर उदासीन नज़र आया है । मौके पर मात्र दो वनकर्मी मौजूद है वही वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी वन महोत्सव की तैयारी में लगे हुए है । भालू को रोकने मात्र एक कपड़े की जाली लगाकर वन विभाग भालू को रोक लेने का दावा कर रही है ।


Body:आज सुबह निर्माणाधीन मकान के आस पास रहने वाले लोगो ने भालू की आवाज़ सुनी और घरों से बाहर आये और भालू को निर्माणधीन मकान में घुसते देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी , वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौके पर तो पहुचे लेकिन कुछ देर वहां रुकने के बाद दो वनकर्मियों को मौके पर छोड़ वापस लौट गए । निर्माणधीन मकान के सिर्फ एक तरफ कपड़े की जाली लगा दी गई है और वनकर्मी भालू के बाहर आने का इंतज़ार कर रहे है । हम आपको बता दे कुछ महीने पहले भी जब सिविल लाइन में न्यायाधीश के घर मे भालू घुसा था तो इसी तरह कपड़े की जाली लगाकर भालू को रोकने की कोशिश की गई थी लेकिन जब भालू घर से बाहर आया था तो वन विभाग के लोग मौके से जान बचाकर भागते नज़र आये थे ।

पहाड़ी से सटा है मकान
जिस मकान में भालू घुसा है वह पहाड़ी से सटा हुआ है । यहां कस रहवासियों का कहना है कि यहां शाम होते ही भालू नज़र आने लगते है लेकिन वन विभाग इसको लेकर गम्भीर नही है , जिससे हर पल जान का खतरा बना रहता है ।


Conclusion:जानवरो के इलाके में बन रहे घर कहा जाए जानवर
शहर के कई पहाड़ी इलाको में लोगो ने घर बना लिए है , जिससे अब जंगली जानवर यहां से भटक कर आबदी वाले इलाको में आ रहे है , इससे जंगली जानवरों और इंसान दोनों को खतरा बना हुआ है।
Last Updated : Jun 9, 2019, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.