दुर्ग : दुर्ग जिले में सायबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने दो निजी बैंकों के 216 खातों को सीज किया है.जिसमें ठगी की 1 करोड़ 86 लाख रुपए से अधिक की राशि जमा किया गया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय के समन्वय एप के माध्यम से इन खातों का पर्दाफाश किया है.
अनियमित लेन देन का मामला : दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि मोहन नगर थाना क्षेत्र के कर्नाटका बैंक में 111 और सुपेला थाना क्षेत्र के फेडरल बैंक में 105 खातों को सीज कर सभी के वैध दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. जिन लोगों के नाम से खाते चल रहे थे उनकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
216 खातों में करीब 1 करोड़ 86 लाख रुपए का लेनदेन किया गया है. फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है. पुलिस दोनों बैंक से सभी खाता धारकों के आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज भी मांगे हैं- अभिषेक झा, एएसपी
आपको बता दें कि लगातार ऑनलाइन सट्टा ऐप के लिए चलाए जा रहे खातों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की थी. इसलिए ये भी माना जा रहा है सीज किए ये सभी खातों में भी ऐसी ही किसी अवैध कारोबार की राशि जमा की गई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार सभी खाते सामान्य लोगों के नाम से खोले गए हैं. जिनसे उस खाते के उपयोग से लेकर हुई राशि की जानकारी भी इकट्ठा कराई जा रही है. जांच पूरी होने के बाद भी न्यायिक कार्रवाई की जाएगी.इस मामले में बैंक के मैनेजर से भी उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया है. लेकिन उन्होंने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने रखने से इनकार कर दिया है.
बैंक अकाउंट्स में जमा हुई ठगी की रकम, गृह मंत्रालय की शिकायत पर पुलिस कर रही जांच
रायपुर जिले के थानों में पेंडिंग केसेस , सिविल लाइन थाना सबसे अव्वल,सायबर अपराध बड़ी समस्या
हॉस्टल में प्रसव मामले में अधीक्षिका सस्पेंड, उठे कई गंभीर सवाल