ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायलों की रील बनाने के बजाय की मदद, रायपुर पुलिस ने किया सम्मानित - GOOD SAMARITAN HONORED

रायपुर पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने और किसी अन्य तरह की मदद करने वाले लोगों को सम्मानित किया है.

Raipur SSP honored Good Samaritan
रायपुर पुलिस ने किया सम्मानित (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 8, 2025, 7:20 PM IST

रायपुर : हर महीने सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने और सड़क हादसे में किसी अन्य तरह की मदद करने वाले लोगों को रायपुर पुलिस सम्मानित करती है. बुधवार को भी पांच ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया. इन लोगों ने घटनास्थल पर लोगों को अस्पताल पहुंचाने और डायल 112 और 108 को फोन कर सूचना पुलिस तक पहुंचाया था. इसी तरह जिले में दूसरे नेक काम करने वाले लोगों को भी पुलिस सम्मानित करती है.

रायपुर पुलिस ने 6 लोगों को किया सम्मानित : रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि लोगों की मदद करने वाले 6 लोगों को सम्मानित किया गया. आने वाले दिनों में भी उन्हें इस तरह के काम करने की प्रेरणा दी गई. इसके साथ ही इन पांचों को यह भी बताया गया कि आप अपने गांव में युवाओं को भी इस तरह मदद करने के लिए प्रेरित करें. सड़क हादसे के समय वे लोग भी ऐसी मदद कर लोगों की जान बचाने में सहायक हो सकते हैं.

रायपुर पुलिस ने गुड सेमेरिटन को किया सम्मानित (ETV Bharat)

लोगों की मदद करने वाले ऐसे 6 लोगों का चयन किया गया था, जिसमें से एक शख्स बाहर होने की वजह से नहीं पहुंचा सका. बाकी पांच लोगों को सड़क हादसे के समय नेक काम और मदद करने के लिए सम्मानित किया गया : लाल उमेद सिंह, एसएसपी, रायपुर

घायलों की मदद करने वालो का सम्मान : गुड सेमेंटेरियन (नेक व्यक्ति) के तहत ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाता है, जो सड़क हादसे के दौरान घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल तक पहुंचाते हैं या उनकी मदद करते हैं. ऐसे लोगों को पुलिस विभाग हर महीने सम्मानित करती है. ऐसे लोगों का चयन कर उन्हें मोमेंटो और प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया जाता है.

सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले इन लोगों को किया सम्मानित :

मनोज साहू : ग्राम कुकरा के रहने वाले मनोज साहू ने मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में 20 नवंबर 2024 को उमरिया के पास एलपीजी गैस ट्रक टैंकर के चालक द्वारा तेजी से गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार को ठोकर मार दिया था. हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोट आई थी, जिसकी सूचना मनोज साहू ने पुलिस को दिया था. पुलिस वालों के सहयोग से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए मंदिर हसौद के हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद भी की थी.

विक्रम साहू : रामनगर गुढ़ियारी के रहने वाले विक्रम साहू ने गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में 1 नवंबर 2024 की सुबह गोकुल नगर के पास रोड किनारे खड़ी बस के पीछे बाइक सवार तीन लोग टकरा गए थे. हादसे में दो लोग को साधारण चोट आई थी और एक गंभीर रूप से घायल था. विक्रम ने डायल 112 को कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को अस्पताल तक पहुंचने में मदद की थी.

टुकेश्वर कुमार साहू और सूर्यकांत चंद्राकर : आरंग थाना क्षेत्र में 1 नवंबर 2024 की दोपहर को ग्राम जरौद के पास हुए सड़क हादसे में दो बाइक में टक्कर हई थी. हादसे में दो चालक और एक बाइक सवार व्यक्ति घायल हुए थे, जिसमें से एक की हालत गंभीर थी. आरंग थाना क्षेत्र के रहने वाले टुकेश्वर कुमार साहू और सूर्यकांत चंद्राकर ने डायल 112 में सूचना दी. 108 एंबुलेंस को आने में देरी होने पर दोनों ने अपने प्राइवेट वाहन से घायल को रिम्स अस्पताल पहुंचाया था.

मनोज वर्मा : 1 नवंबर 2024 को एमएमआई ओवर ब्रिज के ऊपर दुर्घटना होने के बाद दो बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर पड़े हुए थे. जिसे देखने के बाद राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज वर्मा ने डायल 112 को इसकी सूचना दी और 108 एंबुलेंस के माध्यम से एमएमआई हॉस्पिटल तक पहुंचने में मदद की थी. हादसे में एक व्यक्ति का पैर पूरी तरह से फ्रैक्चर हो गया था.

सूरज कुमार शाह : मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में 2 नवंबर 2024 को रात के समय रिंग रोड नंबर 3 पर ग्राम तुलसी के पास रोड पर दो बाइक सवार मवेशी से टकराकर घायल हो गए थे. जिसे देख लखोली के रहने वाले सूरज कुमार शाह ने रास्ते में रुक कर डायल 112 को कॉल किया और घायलों को मंदिर हसौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया था.

बालोद में सीएम साय का बड़ा ऐलान, किसानों को एकमुश्त मिलेगी अंतर की राशि
धर्म विशेष पर टिप्पणी कर फंसी बीजेपी विधायक, एफआईआर दर्ज
प्रयागराज महाकुंभ के बीच छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ कल्प, जानिए इसका धार्मिक महत्व

रायपुर : हर महीने सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने और सड़क हादसे में किसी अन्य तरह की मदद करने वाले लोगों को रायपुर पुलिस सम्मानित करती है. बुधवार को भी पांच ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया. इन लोगों ने घटनास्थल पर लोगों को अस्पताल पहुंचाने और डायल 112 और 108 को फोन कर सूचना पुलिस तक पहुंचाया था. इसी तरह जिले में दूसरे नेक काम करने वाले लोगों को भी पुलिस सम्मानित करती है.

रायपुर पुलिस ने 6 लोगों को किया सम्मानित : रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि लोगों की मदद करने वाले 6 लोगों को सम्मानित किया गया. आने वाले दिनों में भी उन्हें इस तरह के काम करने की प्रेरणा दी गई. इसके साथ ही इन पांचों को यह भी बताया गया कि आप अपने गांव में युवाओं को भी इस तरह मदद करने के लिए प्रेरित करें. सड़क हादसे के समय वे लोग भी ऐसी मदद कर लोगों की जान बचाने में सहायक हो सकते हैं.

रायपुर पुलिस ने गुड सेमेरिटन को किया सम्मानित (ETV Bharat)

लोगों की मदद करने वाले ऐसे 6 लोगों का चयन किया गया था, जिसमें से एक शख्स बाहर होने की वजह से नहीं पहुंचा सका. बाकी पांच लोगों को सड़क हादसे के समय नेक काम और मदद करने के लिए सम्मानित किया गया : लाल उमेद सिंह, एसएसपी, रायपुर

घायलों की मदद करने वालो का सम्मान : गुड सेमेंटेरियन (नेक व्यक्ति) के तहत ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाता है, जो सड़क हादसे के दौरान घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल तक पहुंचाते हैं या उनकी मदद करते हैं. ऐसे लोगों को पुलिस विभाग हर महीने सम्मानित करती है. ऐसे लोगों का चयन कर उन्हें मोमेंटो और प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया जाता है.

सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले इन लोगों को किया सम्मानित :

मनोज साहू : ग्राम कुकरा के रहने वाले मनोज साहू ने मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में 20 नवंबर 2024 को उमरिया के पास एलपीजी गैस ट्रक टैंकर के चालक द्वारा तेजी से गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार को ठोकर मार दिया था. हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोट आई थी, जिसकी सूचना मनोज साहू ने पुलिस को दिया था. पुलिस वालों के सहयोग से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए मंदिर हसौद के हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद भी की थी.

विक्रम साहू : रामनगर गुढ़ियारी के रहने वाले विक्रम साहू ने गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में 1 नवंबर 2024 की सुबह गोकुल नगर के पास रोड किनारे खड़ी बस के पीछे बाइक सवार तीन लोग टकरा गए थे. हादसे में दो लोग को साधारण चोट आई थी और एक गंभीर रूप से घायल था. विक्रम ने डायल 112 को कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को अस्पताल तक पहुंचने में मदद की थी.

टुकेश्वर कुमार साहू और सूर्यकांत चंद्राकर : आरंग थाना क्षेत्र में 1 नवंबर 2024 की दोपहर को ग्राम जरौद के पास हुए सड़क हादसे में दो बाइक में टक्कर हई थी. हादसे में दो चालक और एक बाइक सवार व्यक्ति घायल हुए थे, जिसमें से एक की हालत गंभीर थी. आरंग थाना क्षेत्र के रहने वाले टुकेश्वर कुमार साहू और सूर्यकांत चंद्राकर ने डायल 112 में सूचना दी. 108 एंबुलेंस को आने में देरी होने पर दोनों ने अपने प्राइवेट वाहन से घायल को रिम्स अस्पताल पहुंचाया था.

मनोज वर्मा : 1 नवंबर 2024 को एमएमआई ओवर ब्रिज के ऊपर दुर्घटना होने के बाद दो बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर पड़े हुए थे. जिसे देखने के बाद राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज वर्मा ने डायल 112 को इसकी सूचना दी और 108 एंबुलेंस के माध्यम से एमएमआई हॉस्पिटल तक पहुंचने में मदद की थी. हादसे में एक व्यक्ति का पैर पूरी तरह से फ्रैक्चर हो गया था.

सूरज कुमार शाह : मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में 2 नवंबर 2024 को रात के समय रिंग रोड नंबर 3 पर ग्राम तुलसी के पास रोड पर दो बाइक सवार मवेशी से टकराकर घायल हो गए थे. जिसे देख लखोली के रहने वाले सूरज कुमार शाह ने रास्ते में रुक कर डायल 112 को कॉल किया और घायलों को मंदिर हसौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया था.

बालोद में सीएम साय का बड़ा ऐलान, किसानों को एकमुश्त मिलेगी अंतर की राशि
धर्म विशेष पर टिप्पणी कर फंसी बीजेपी विधायक, एफआईआर दर्ज
प्रयागराज महाकुंभ के बीच छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ कल्प, जानिए इसका धार्मिक महत्व
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.