ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म, अब ग्राम सरकार के गठन की बारी - ELECTIONS OVER IN CG

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का अभियान खत्म हो चुका है. तीसरे चरण के मतदान के बाद अब पंचायतों में नई सरकार तैयार होगी.

PANCHAYAT ELECTIONS OVER IN CG
छत्तीसगढ़ में ग्राम सरकार का चुनाव संपन्न (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2025, 9:39 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 11:05 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ग्राम सरकार के लिए पंचायत चुनाव खत्म हो गया है. रविवार को पंचायत चुनाव में तीसरे चरण का मतदान हुआ. उसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म हो गया. इसमें जनता ने जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, वार्ड पंच, सरपंच और पंच के लिए वोटिंग की. तीसरे चरण के तहत रविवार को 50 विकासखंडों में वोटिंग हुई. पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में औसतन 77.54 प्रतिशत मतदान हुआ.

तीसरे चरण में कितने उम्मीदवारों का हुआ फैसला ?: तीसरे चरण के चुनाव में 30,990 वार्ड पंच और 3,802 सरपंच पद के लिए वोट डाले गए. इसके अलावा 1,122 जनपद पंचायत सदस्य और 145 जिला पंचायत सदस्यों के लिए भी वोटिंग हुई. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार तीसरे चरण में वार्ड पंच के लिए 76,199, सरपंच के लिए 17,191 उम्मीदवार मैदान में थे. इसके अलावा जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 4,659 और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 839 उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हो गई.

Panchayat elections in Chhattisgarh
पंचायत चुनाव में तीसरे चरण का मतदान (ETV BHARAT)
Chhattisgarh People Voted
मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़ (ETV BHARAT)

तीसरे चरण में कहां कितना हुआ मतदान: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया. अब वोटिंग प्रतिशत से जुड़े आंकड़े जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जारी किए जा रहे हैं.

Panchayat Elections
वोटिंग सेंटर्स में दिखी भीड़ (ETV BHARAT)
  1. कोरिया में 69 प्रतिशत से अधिक मतदान
  2. दुर्ग के धमधा ब्लाक में 7 बजे तक 86.63% मतदान
  3. सरगुजा में 75. 44 % मतदान
  4. बीजापुर के भैरमगढ़ जनपद 52.28% वोटिंग
  5. नगरी जनपद पंचायत में 85.88 प्रतिशत मतदान हुआ
  6. दंतेवाड़ा में 67.06 फीसदी मतदान

केरलपापेंदा में आजादी के बाद पहली बार मतदान: सुकमा के केरलापेंदा में आजादी के बाद पहली बार मतदान हुआ है. यहां नक्सली दहशत की वजह से कभी मतदान नहीं हो पाया. आजादी के 75 साल बाद यहां वोटिंग हुई है. केरलापेंदा के ग्रामीणों का यह कदम न केवल स्थानीय लोगों को अपने प्रतिनिधियों का चयन करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह भारतीय लोकतंत्र की मजबूती को भी दर्शाता है.

केरलापेंदा में 20 साल तक राम मंदिर रहा बंद: केरलापेंदा में 20 साल पहले नक्सलियों यहां स्थित राममंदिर को बंद करवा दिया था. यह वही स्थान है जहां भगवान राम ने वनवास के अधिकांश समय व्यतीत किए थे. 20 साल बाद यहां राम मंदिर खुला और सीआरपीएफ कैंप की स्थापना हुई. उसके बाद इस क्षेत्र में वोटिंग हुई. छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत के तहत यहां वोटिंग हुई है. आजादी के बाद पहली बार यहां वोटिंग हो पाई है.

दंतेवाड़ा के बुरगुम में चुनाव (ETV BHARAT)

बुरगुम में 35 साल बाद हुआ मतदान: दंतेवाड़ा के बुरगुम में 35 साल में पहली बार मतदान हुआ है. बुरगुम में ग्रामीणों ने विकास के लिए वोटिंग की है. यहां की जनता गांव में ऐसी स्थानीय सरकार चाहती है जो गांव और इलाके का विकास कर सके. इन्हें सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और आंगनबाड़ी की जरूरत है. इन सब मुद्दों पर जनता ने यहां वोटिंग की है.

सीएम साय ने जशपुर के बगिया में डाला वोट: सीएम विष्णुदेव साय ने जशपुर के बगिया में परिवार के साथ पंचायत चुनाव में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव में जीत का दावा किया.

सीएम साय ने की वोटिंग (ETV BHARAT)

बेमेतरा में दिग्गजों ने किया मतदान: बेमेतरा में साजा और बेरला के पंचायत चुनाव में दिग्गज नेताओं ने वोटिंग की. यहां साजा से बीजेपी के विधायक ईश्वर साहू ने वोटिंग की. साजा के ही मौहाभाटा में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने मतदान किया.

पंचायत चुनाव में लापरवाही पर छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ एक्शन, जीपीएम और कोरिया में हुई कार्रवाई

दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित बुरगुम में पहली बार पंचायत चुनाव, लोगों ने विकास के लिए की वोटिंग

सरगुजा संभाग में पंचायत चुनाव खत्म, बलरामपुर में ग्राम सरकार का रिजल्ट आया

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ग्राम सरकार के लिए पंचायत चुनाव खत्म हो गया है. रविवार को पंचायत चुनाव में तीसरे चरण का मतदान हुआ. उसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म हो गया. इसमें जनता ने जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, वार्ड पंच, सरपंच और पंच के लिए वोटिंग की. तीसरे चरण के तहत रविवार को 50 विकासखंडों में वोटिंग हुई. पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में औसतन 77.54 प्रतिशत मतदान हुआ.

तीसरे चरण में कितने उम्मीदवारों का हुआ फैसला ?: तीसरे चरण के चुनाव में 30,990 वार्ड पंच और 3,802 सरपंच पद के लिए वोट डाले गए. इसके अलावा 1,122 जनपद पंचायत सदस्य और 145 जिला पंचायत सदस्यों के लिए भी वोटिंग हुई. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार तीसरे चरण में वार्ड पंच के लिए 76,199, सरपंच के लिए 17,191 उम्मीदवार मैदान में थे. इसके अलावा जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 4,659 और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 839 उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हो गई.

Panchayat elections in Chhattisgarh
पंचायत चुनाव में तीसरे चरण का मतदान (ETV BHARAT)
Chhattisgarh People Voted
मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़ (ETV BHARAT)

तीसरे चरण में कहां कितना हुआ मतदान: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया. अब वोटिंग प्रतिशत से जुड़े आंकड़े जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जारी किए जा रहे हैं.

Panchayat Elections
वोटिंग सेंटर्स में दिखी भीड़ (ETV BHARAT)
  1. कोरिया में 69 प्रतिशत से अधिक मतदान
  2. दुर्ग के धमधा ब्लाक में 7 बजे तक 86.63% मतदान
  3. सरगुजा में 75. 44 % मतदान
  4. बीजापुर के भैरमगढ़ जनपद 52.28% वोटिंग
  5. नगरी जनपद पंचायत में 85.88 प्रतिशत मतदान हुआ
  6. दंतेवाड़ा में 67.06 फीसदी मतदान

केरलपापेंदा में आजादी के बाद पहली बार मतदान: सुकमा के केरलापेंदा में आजादी के बाद पहली बार मतदान हुआ है. यहां नक्सली दहशत की वजह से कभी मतदान नहीं हो पाया. आजादी के 75 साल बाद यहां वोटिंग हुई है. केरलापेंदा के ग्रामीणों का यह कदम न केवल स्थानीय लोगों को अपने प्रतिनिधियों का चयन करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह भारतीय लोकतंत्र की मजबूती को भी दर्शाता है.

केरलापेंदा में 20 साल तक राम मंदिर रहा बंद: केरलापेंदा में 20 साल पहले नक्सलियों यहां स्थित राममंदिर को बंद करवा दिया था. यह वही स्थान है जहां भगवान राम ने वनवास के अधिकांश समय व्यतीत किए थे. 20 साल बाद यहां राम मंदिर खुला और सीआरपीएफ कैंप की स्थापना हुई. उसके बाद इस क्षेत्र में वोटिंग हुई. छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत के तहत यहां वोटिंग हुई है. आजादी के बाद पहली बार यहां वोटिंग हो पाई है.

दंतेवाड़ा के बुरगुम में चुनाव (ETV BHARAT)

बुरगुम में 35 साल बाद हुआ मतदान: दंतेवाड़ा के बुरगुम में 35 साल में पहली बार मतदान हुआ है. बुरगुम में ग्रामीणों ने विकास के लिए वोटिंग की है. यहां की जनता गांव में ऐसी स्थानीय सरकार चाहती है जो गांव और इलाके का विकास कर सके. इन्हें सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और आंगनबाड़ी की जरूरत है. इन सब मुद्दों पर जनता ने यहां वोटिंग की है.

सीएम साय ने जशपुर के बगिया में डाला वोट: सीएम विष्णुदेव साय ने जशपुर के बगिया में परिवार के साथ पंचायत चुनाव में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव में जीत का दावा किया.

सीएम साय ने की वोटिंग (ETV BHARAT)

बेमेतरा में दिग्गजों ने किया मतदान: बेमेतरा में साजा और बेरला के पंचायत चुनाव में दिग्गज नेताओं ने वोटिंग की. यहां साजा से बीजेपी के विधायक ईश्वर साहू ने वोटिंग की. साजा के ही मौहाभाटा में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने मतदान किया.

पंचायत चुनाव में लापरवाही पर छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ एक्शन, जीपीएम और कोरिया में हुई कार्रवाई

दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित बुरगुम में पहली बार पंचायत चुनाव, लोगों ने विकास के लिए की वोटिंग

सरगुजा संभाग में पंचायत चुनाव खत्म, बलरामपुर में ग्राम सरकार का रिजल्ट आया

Last Updated : Feb 23, 2025, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.