ETV Bharat / state

गर्मी का टेंशन! आइसक्रीम का मजा ले रहे भालू, देखें VIDEO - गर्मी में आइसक्रीम खा रहे भालू

शहर के शीतलापारा वार्ड में इन दिनों रोजना कुछ भालू आइसक्रीम के लालच में पहुंच रहे हैं. आइसक्रीम विक्रेताओं के ठेलों में रखेआइसक्रीम भालू चट कर जा रहे हैं, जिससे आइसक्रीम विक्रेता परेशान हैं.

bears-are-addicted-to-ice-cream-they-open-box-and-eated-shopkeepers-are-worried-in-kanker
कांकेर में भालू खा रहे आइसक्रीम
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 7:53 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ में कांकेर शहर के शीतलापारा वार्ड में इन दिनों रोजाना कुछ भालू आइसक्रीम के लालच में पहुंच रहे हैं. आइसक्रीम विक्रेताओं के ठेलों में रखे आइसक्रीम भालू चट कर जा रहे हैं, जिससे आइसक्रीम विक्रेता परेशान हैं. आइसक्रीम विक्रेताओं की मानें तो भालुओं ने अब तक पचास हजार से ज्यादा की आइसक्रीम चट कर चुके हैं.

जब कांकेर में आइसक्रीम खाने पहुंचा भालू

रोजाना आइसक्रीम खाने पहुंच रहे हैं भालू

आइसक्रीम संचालक अंकित कुमावत बताते है कि दुकान बंद कर जब वह आइसक्रीम वैन लेकर घर वापस लौटते हैं, तो पूरी आइसक्रीम खत्म नहीं होती है. ऐसे में बची आइसक्रीम को वैन में ही रख देते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से भालू रात के समय यहां आकर आइसक्रीम निकालकर खा रहे हैं. भालुओं के चलते आइसक्रीम दुकानदारों को रात में जागकर रखवाली भी करनी पड़ रही है. यहां रहने वाले लोगों में डर का माहौल है.

जब कांकेर में आइसक्रीम खाने पहुंचा भालू

SPECIAL : कोरोना ने तोड़ी आइसक्रीम इंडस्ट्रीज की कमर, करोड़ों का नुकसान

अब तक 50 हजार से ज्यादा की खा चुके हैं आइसक्रीम

आइसक्रीम विक्रेताओं की मानें तो अब तक पचास हजार से ज्यादा की आइसक्रीम भालू खा चुके हैं. शहर के शीतलापारा में तालाब के पास रहने वाले अंकित कुमावत अपने भाई के साथ आइसक्रीम का व्यवसाय करते हैं. शहर में दो अलग-अलग जगहों पर उनकी दुकानें लगती हैं. रोजाना दुकान बंद होने के बाद वह आइसक्रीम वैन को अपने घर के समाने खड़ा करते हैं. रात के समय तीन-चार भालू वहां आ जाते हैं और वैन में रखी आइसक्रीम को फ्रीजर से निकालकर खा जाते हैं.

कांकेर: छत्तीसगढ़ में कांकेर शहर के शीतलापारा वार्ड में इन दिनों रोजाना कुछ भालू आइसक्रीम के लालच में पहुंच रहे हैं. आइसक्रीम विक्रेताओं के ठेलों में रखे आइसक्रीम भालू चट कर जा रहे हैं, जिससे आइसक्रीम विक्रेता परेशान हैं. आइसक्रीम विक्रेताओं की मानें तो भालुओं ने अब तक पचास हजार से ज्यादा की आइसक्रीम चट कर चुके हैं.

जब कांकेर में आइसक्रीम खाने पहुंचा भालू

रोजाना आइसक्रीम खाने पहुंच रहे हैं भालू

आइसक्रीम संचालक अंकित कुमावत बताते है कि दुकान बंद कर जब वह आइसक्रीम वैन लेकर घर वापस लौटते हैं, तो पूरी आइसक्रीम खत्म नहीं होती है. ऐसे में बची आइसक्रीम को वैन में ही रख देते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से भालू रात के समय यहां आकर आइसक्रीम निकालकर खा रहे हैं. भालुओं के चलते आइसक्रीम दुकानदारों को रात में जागकर रखवाली भी करनी पड़ रही है. यहां रहने वाले लोगों में डर का माहौल है.

जब कांकेर में आइसक्रीम खाने पहुंचा भालू

SPECIAL : कोरोना ने तोड़ी आइसक्रीम इंडस्ट्रीज की कमर, करोड़ों का नुकसान

अब तक 50 हजार से ज्यादा की खा चुके हैं आइसक्रीम

आइसक्रीम विक्रेताओं की मानें तो अब तक पचास हजार से ज्यादा की आइसक्रीम भालू खा चुके हैं. शहर के शीतलापारा में तालाब के पास रहने वाले अंकित कुमावत अपने भाई के साथ आइसक्रीम का व्यवसाय करते हैं. शहर में दो अलग-अलग जगहों पर उनकी दुकानें लगती हैं. रोजाना दुकान बंद होने के बाद वह आइसक्रीम वैन को अपने घर के समाने खड़ा करते हैं. रात के समय तीन-चार भालू वहां आ जाते हैं और वैन में रखी आइसक्रीम को फ्रीजर से निकालकर खा जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.