कांकेर: साले के साथ मिलकर नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसकी शादी साले से कराने के आरोप में जीजा-साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (kidnapping minor in Kanker ) है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है.
ये है पूरा मामला
पखांजूर थाना क्षेत्र निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 दिसंबर को उसकी नाबालिग बेटी खाना खा कर अपने कमरे में सोने चली गई थी. अगले दिन सुबह 6 बजे उठ कर देखा तो वह अपने कमरे में नहीं थी. किसी अज्ञात व्यक्ति ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किडनैप कर लिया. इसकी आशंका पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जांच के दौरान 27 जनवरी को गुम नाबालिक को उसके माता- पिता थाना लेकर पहुंचे. नाबालिक ने थाने में पूछताछ के दौरान बताया कि 28 दिसंबर की रात लगभग साढ़े बाहर बजे वह घर से निकल कर बाहर गई. पास ही राजेश और उसका जीजा राजू बढ़ई मोटर साइकिल लेकर खड़े थे. जहां से दोनों नाबालिग को मोटर साइकिल में बैठाकर ग्राम हालोरा ले गये. वहां से ग्राम कोटगूल जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में एक ढ़ाबा मिला जो बंद था. जहां गणेश भगवान का फोटो था. राजू बढ़ई ने अपने साले राजेश देवनाथ से नाबालिग किशोरी के साथ विवाह करने को कहा, जिसके बाद राजेश ने नाबालिग किशोरी की मांग में सिंदूर भरकर और गले में मंगलसूत्र पहनाकर शादी कर ली. जिसके बाद नाबालिग को लेकर वे दोनों ग्राम कोटगूल पहुंचे और नाबालिग को अपने रिश्तेदार के घर ले जाकर रखा. दो दिन वहां रहने के बाद राजू बढ़ई अपने साले राजेश देवनाथ के साथ अपृहता को ग्राम महराडीह थाना चिल्हाटी जिला राजनांदगांव लेकर चला गया.
यह भी पढ़ें: चिटफंड के आरोपियों के खिलाफ दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता, पांच साल से फरार डायरेक्टर गिरफ्तार
आरोपी पीड़िता को घर पर छोड़कर भागे
तकरीबन 20-22 दिन राजू बढ़ई के रिश्तेदार के घर पर वह रूके थे. इस दौरान आरोपी उससे छेड़छाड़ करता था. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई की है. दोनों आरोपी अभी हिरासत में हैं.