पंडरिया/कवर्धा: पंडरिया विकासखंड के कुंडा गांव में झमाझम बारिश में भी सरकारी देशी और विदेशी शराब की दुकानों में लोगों की भीड़ देखने मिली. रेट में बढ़ोतरी होने के बावजूद शराब के लिए लोग लंबी लाइन लगाकर घंटों अपनी बारी का इंतजार करते रहे. ये सभी शराब प्रेमी कोविड-19 की महामारी से अनजान होकर बारिश के बीच मदिरा की तलाश में घंटों लाइन में लगे रहे.
पंडरिया के शराब दुकानों में शराब प्रेमियों की खासी भीड़ देखने को मिली. वहीं शराब दुकान संचालक भी लोगों को लाइन में खड़े रहने की समझाइश देते नजर आए. शराब प्रेमी शराब की तलाश में नाले की पानी में उतर कर घंटो लाइन में लगे रहे, क्योंकि उन्हें शराब लेना था, चाहे डंडा पड़े या आंधी तूफान आए. इसके लिए वह नाले की पानी में भी कतार में नजर आए. वहीं जिले में बारिश होने से शराब प्रेमी खुश नजर आए.
शासन की योजनाओं पर फिरा पानी
वहीं शासन-प्रशासन लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभिायन चला रही है, लोगों को सड़क, गांव, बाजारों में कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिससे लोगों को भयावह महामारी से बचाया जा सके, लेकिन शराब की दुकानों में लगी भीड़ को देखकर लगता है, शासन-प्रशासन के ओर से किए गए प्रयासों में पानी फिरता देर नहीं लगेगा.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
बता दें कि लोगों की इन्हीं लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसके बावजूद शराब दुकानों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. इसी का नतीजा है आज छत्तीसगढ़ में सरकार के कई कोशिशों के बाद भी संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.