ETV Bharat / state

सेंट जेवियर स्कूल की बस में आग लगाने वाले दो आरोपियों को तेलीबांधा पुलिस ने पकड़ा

26 नवंबर को बदमाशों ने खाली स्कूल बस को आग के हवाले कर दिया था.

TELIBANDHA POLICE
स्कूल बस में आग लगाने वाले गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

रायपुर: तेलीबांधा थाना इलाके में 26 नवंबर को सेंट जेवियर स्कूल की बस में आगजनी की घटना हुई थी. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीसरे फरार आरोपी की तलाश पुलिस की टीम कर रही है. पुलिस के मुताबिक स्कूल बस का चालक जब बस को लाभांडी के सूरज नगर सेंट जेवियर स्कूल के सड़क किनारे खड़ा कर किसी काम से उतरा. आरोपी ने उसी दौरान बस को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 326 बीएनएस के तहत एक्शन लिया गया है.

स्कूल बस में आग लगाने वाले गिरफ्तार: एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने बताया कि 26 नवंबर को पीड़ित ड्राइवर अनिल सालवे ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह रायपुर के राजेंद्र नगर का रहने वाला है और स्कूल वैन चलाने का काम करता है. हर दिन की तरह उस दिन भी स्कूली बच्चों को लाभांडी के सूरज नगर स्थित सेंट जेवियर स्कूल में बच्चों को छोड़ने के बाद स्कूल की गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी करके दूसरे ड्राइवर के साथ बातचीत कर रहा था. तभी दोपहर 12:00 के आसपास उसकी गाड़ी में आग लग गई थी और कुछ अज्ञात लोगों को वहां से भागते हुए गाड़ी के ड्राइवर ने देखा था.

तेलीबांधा पुलिस ने किया गिरफ्तार: स्कूल वैन के ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने अपनी जांच शुरु की. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर आस पास के लोगों से पूछताछ की. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की तेलीबांधा इलाके के दो युवक पंकज बंजारे और जीवेश जोशी इस घटना में शामिल हो सकते हैं. पुलिस ने इस सूचना के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया. घटना में मौजूद तीसरे बदमाश की तलाश अब की जा रही है.

मुंगेली में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर के बाहर वाहन में लगाई आग
कवर्धा में दो जगहों पर जली गन्ना फसल, किसानों को लाखों की लगी चपत
आग लगने से धान की फसल जलकर राख, किसान को भारी नुकसान

रायपुर: तेलीबांधा थाना इलाके में 26 नवंबर को सेंट जेवियर स्कूल की बस में आगजनी की घटना हुई थी. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीसरे फरार आरोपी की तलाश पुलिस की टीम कर रही है. पुलिस के मुताबिक स्कूल बस का चालक जब बस को लाभांडी के सूरज नगर सेंट जेवियर स्कूल के सड़क किनारे खड़ा कर किसी काम से उतरा. आरोपी ने उसी दौरान बस को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 326 बीएनएस के तहत एक्शन लिया गया है.

स्कूल बस में आग लगाने वाले गिरफ्तार: एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने बताया कि 26 नवंबर को पीड़ित ड्राइवर अनिल सालवे ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह रायपुर के राजेंद्र नगर का रहने वाला है और स्कूल वैन चलाने का काम करता है. हर दिन की तरह उस दिन भी स्कूली बच्चों को लाभांडी के सूरज नगर स्थित सेंट जेवियर स्कूल में बच्चों को छोड़ने के बाद स्कूल की गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी करके दूसरे ड्राइवर के साथ बातचीत कर रहा था. तभी दोपहर 12:00 के आसपास उसकी गाड़ी में आग लग गई थी और कुछ अज्ञात लोगों को वहां से भागते हुए गाड़ी के ड्राइवर ने देखा था.

तेलीबांधा पुलिस ने किया गिरफ्तार: स्कूल वैन के ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने अपनी जांच शुरु की. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर आस पास के लोगों से पूछताछ की. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की तेलीबांधा इलाके के दो युवक पंकज बंजारे और जीवेश जोशी इस घटना में शामिल हो सकते हैं. पुलिस ने इस सूचना के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया. घटना में मौजूद तीसरे बदमाश की तलाश अब की जा रही है.

मुंगेली में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर के बाहर वाहन में लगाई आग
कवर्धा में दो जगहों पर जली गन्ना फसल, किसानों को लाखों की लगी चपत
आग लगने से धान की फसल जलकर राख, किसान को भारी नुकसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.