कवर्धा: बुजुर्ग दंपत्ति के घर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर भोरमदेव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बुजुर्ग दंपति के घर ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान घर में रखे जेवर और नकदी आरोपी ले गए थे. भोरमदेव थाना (Bhoramdeo Police Thana) अंतर्गत चिखली गांव में रहने वाले बुजुर्ग दंपति रात में आंगन में सो रहे थे और कमरे में ताला लगा रखा था. इसी दौरान गांव के दो व्यक्ति ने जेवर और नकदी में हाथ साफ कर दिया. सुबह जब दंपति उठे तो कमरे का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखे जेवर और नकदी गायब थे, जिसके बाद दोनों ने भोरमदेव थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने क्षेत्र में मुखबिरों को इस संबंध में सक्रिय कर दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई. इसी दौरान घटना की शाम आरोपी जेवर बेचने एक ग्राहक तलाश कर रहा था. हालांकि इसकी सूचना मुखबिर को लग गई और पुलिस ने सूचना पर दोनों आरोपी दुर्गेश साहू और सुजीत को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से चोरी की रकम और सामनों को बरामद कर लिया है.
सूरजपुर में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
37 तोला चांदी किए थे पार
भोरमदेव थाना प्रभारी ब्रिजेश सिन्हा ने बताया कि शनिवार सुबह थाना पहुंच कर बुजुर्ग दंपति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियान रात उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 37 तोला चांदी का लछ्छा, एक बोरी राहर और कुछ नकदी रकम ले गए. शिकायत के बाद तत्काल आरोपियों को पकड़ने पुलिस की टीम तैयार कर जांच शुरु की गई और मुखबिर की मदद ली गई. आरोपी दुर्गेश साहू और सुजीत को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपियों के पास से चोरी की सामग्री जब्त कर ली गई.