ETV Bharat / state

जशपुर: भाजपा नेता के भतीजे पर दुष्कर्म सहित गर्भपात का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 2:58 PM IST

भाजपा नेता के भतीजे पर 25 साल की युवती ने दुष्कर्म और गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

BJP leader nephew accused of rape, miscarriage in jashpur
भाजपा नेता के भतीजे पर दुष्कर्म सहित गर्भपात का आरोप

जशपुर: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष के भतीजे पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं. जिले के इस हाई प्रोफाइल मामले से सियासी माहौल गरमा गया है. पीड़िता ने आरोपी के साथ उसके परिवार के सदस्यों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. आरोपी राहुल शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक बगीचा के एक स्थानीय बैंक में काम करने वाली 25 साल की युवती ने बगीचा के एक भाजपा नेता के भतीजे पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और कई बार गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है. युवती ने आरोपी राहुल कुमार शर्मा के खिलाफ आरोप लगाया है कि उसे प्रेम जाल में फंसाकर, उसका दैहिक शोषण किया गया है और कई बार गर्भपात भी करवाया. जब युवती ने विवाह के लिए जोर दिया तो वह टालता रहा और एक दिन बिना कुछ बताए वह राजस्थान के अपने पैतृक गांव चला गया.

पढ़ें- बलरामपुर: विक्षिप्त भाई की तड़पा-तड़पाकर ली जान, सलाखों के पीछे छोटा भाई

जानकारी मिलने पर वह भी राजस्थान पहुंच गई. यहां उसने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाने का प्रयास किया. लेकिन पैतृक गांव में रहने वाले राहुल शर्मा के रिश्तेदारों ने उसके खिलाफ साजिश रची और उसे राजस्थान में अकेला छोड़ कर गायब हो गए. इसके बाद पीड़िता राजस्थान पुलिस की मदद से वापस जशपुर के बगीचा पहुंची. विवाद को बढ़ता देख आरोपी राहुल और उसका परिवार बगीचा लौट आया. यहां पहुंचते ही आरोपी राहुल और उसके परिवार ने अपने राजनीतिक रसुख का इस्तेमाल करते हुए युवती पर राहुल को छोड़ने का दबाव बनाया.

पीड़िता ने आरोपी के परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस से की गई शिकायत में पीड़िता ने आरोपी के परिवारवालों पर संगीन आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि आरोपी के परिवार वाले मामले को रफा- दफा करने के लिए उसके उपर दबाव बना रहे हैं. आरोपी के परिवार वाले राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर युवती पर पीछा छोड़ देने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान युवती का गर्भपात भी करवाया गया.

आरोपी राहुल के खिलाफ मामला दर्ज

फिलहाल मामले में बगीचा पुलिस शिकायत की जांच कर रही है. बगीचा पुलिस ने आरोपी राहुल शर्मा के खिलाफ धारा 376, 313, 323, 506 और एक्ट्रोसिटी एक्ट की धारा 3,2,5 के तहत मामला दर्ज किया है.

जशपुर: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष के भतीजे पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं. जिले के इस हाई प्रोफाइल मामले से सियासी माहौल गरमा गया है. पीड़िता ने आरोपी के साथ उसके परिवार के सदस्यों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. आरोपी राहुल शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक बगीचा के एक स्थानीय बैंक में काम करने वाली 25 साल की युवती ने बगीचा के एक भाजपा नेता के भतीजे पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और कई बार गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है. युवती ने आरोपी राहुल कुमार शर्मा के खिलाफ आरोप लगाया है कि उसे प्रेम जाल में फंसाकर, उसका दैहिक शोषण किया गया है और कई बार गर्भपात भी करवाया. जब युवती ने विवाह के लिए जोर दिया तो वह टालता रहा और एक दिन बिना कुछ बताए वह राजस्थान के अपने पैतृक गांव चला गया.

पढ़ें- बलरामपुर: विक्षिप्त भाई की तड़पा-तड़पाकर ली जान, सलाखों के पीछे छोटा भाई

जानकारी मिलने पर वह भी राजस्थान पहुंच गई. यहां उसने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाने का प्रयास किया. लेकिन पैतृक गांव में रहने वाले राहुल शर्मा के रिश्तेदारों ने उसके खिलाफ साजिश रची और उसे राजस्थान में अकेला छोड़ कर गायब हो गए. इसके बाद पीड़िता राजस्थान पुलिस की मदद से वापस जशपुर के बगीचा पहुंची. विवाद को बढ़ता देख आरोपी राहुल और उसका परिवार बगीचा लौट आया. यहां पहुंचते ही आरोपी राहुल और उसके परिवार ने अपने राजनीतिक रसुख का इस्तेमाल करते हुए युवती पर राहुल को छोड़ने का दबाव बनाया.

पीड़िता ने आरोपी के परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस से की गई शिकायत में पीड़िता ने आरोपी के परिवारवालों पर संगीन आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि आरोपी के परिवार वाले मामले को रफा- दफा करने के लिए उसके उपर दबाव बना रहे हैं. आरोपी के परिवार वाले राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर युवती पर पीछा छोड़ देने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान युवती का गर्भपात भी करवाया गया.

आरोपी राहुल के खिलाफ मामला दर्ज

फिलहाल मामले में बगीचा पुलिस शिकायत की जांच कर रही है. बगीचा पुलिस ने आरोपी राहुल शर्मा के खिलाफ धारा 376, 313, 323, 506 और एक्ट्रोसिटी एक्ट की धारा 3,2,5 के तहत मामला दर्ज किया है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.