ETV Bharat / state

अबूझमाड़ टेकामेटा नक्सल एनकाउंटर, पांच नक्सलियों के शव बरामद, इलाके में सर्चिंग जारी - NAXAL ENCOUNTER UPDATE

अबूझमाड़ के टेकामेटा नक्सल एनकाउंटर पर बस्तर आईजी ने ईटीवी भारत को जानकारी दी है. अब तक कुल पांच नक्सली मारे गए हैं.

NAXAL ENCOUNTER UPDATE
कांकेर और नारायणपुर बॉर्डर पर मुठभेड़ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2024, 6:53 PM IST

कांकेर/बस्तर: कांकेर और नारायणपुर बॉर्डर के टेकामेटा में शनिवार को बड़ा नक्सल एनकाउंटर हुआ. इस मुठभेड़ पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने ईटीवी भारत से बात की है. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के बाद से फोर्स वहां मौजूद है. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस एनकाउंटर में अब तक पांच माओवादियों के शव मिले हैं. सभी पांचों माओवादी वर्दीधारी हैं. मारे गए पांच नक्सलियों में 2 महिला माओवादी और तीन पुरुष नक्सली शामिल हैं. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हुए हैं. जिनको एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है.उनका इलाज जारी है और उनकी हालत खतरे से बाहर है.

नक्सल एनकाउंटर में कितनी टीमें शामिल?: नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर के इलाके में नक्सल एनकाउंटर हुआ है. सुरक्षा बलों के इस ऑपरेशन में डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीमें शामिल रही. सुरक्षाबलों के जवानों ने इस एनकाउंटर में पांच नक्सलियों को ढेर किया है. इसके साथ ही कई हथियार भी मौके से बरामद किए गए हैं. जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुई है वह इलाका उत्तर बस्तर, माड़ डिविजन, सीनियर माओवादी, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी और सेंट्रल कमेटी का इलाका माना जाता है

टेकामेटा नक्सल एनकाउंटर में अपडेट (ETV BHARAT)

इस मुठभेड़ में दो महिला सहित पांच वर्दीधारी माओवादियों को फोर्स ने मार गिराया है. घटनास्थल से इंसास, एसएलआर सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं. इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. फोर्स का सर्चिंग अभियान भी जारी है. अभियान पूर्ण होने पर ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी. वर्तमान की स्थिति में जवान काफी मजबूत हैं. इस एनकाउंटर में कितने नक्सली मौजूद थे. जो नक्सली मारे गए हैं वह कौन थे उनकी शिनाख्ती की कार्रवाई जारी है: सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

"इस साल अब तक 197 नक्सली ढेर": बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि साल 2024 में अब तक कुल 197 नक्सली मारे गए हैं. जिनके शव भी फोर्स ने बरामद कर लिए हैं. कांकेर में जो आज जो ऑपरेशन हुआ है. उसमें छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र पुलिस की टीम भी शामिल है. इस मुठभेड़ की पूरी जानकारी ऑपरेशन के खत्म होने पर दी जाएगी.

बस्तर में फोर्स के ऑपरेशन से लाल आतंक पस्त, 309 दिनों में 189 नक्सली ढेर

कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो महिला और तीन पुरुष नक्सली ढेर, दो जवान घायल

नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में बदले हालात, 21 साल बाद आदिवासी घर वापसी की बना रहे योजना

नरकंकाल केस में बड़ा अपडेट, लापता परिवार के कंकाल होने का दावा

कोरबा में एयर क्वालिटी इंडेक्स का गिरा स्तर, दमा और सांस रोग के मरीजों की बढ़ी परेशानी

कांकेर/बस्तर: कांकेर और नारायणपुर बॉर्डर के टेकामेटा में शनिवार को बड़ा नक्सल एनकाउंटर हुआ. इस मुठभेड़ पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने ईटीवी भारत से बात की है. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के बाद से फोर्स वहां मौजूद है. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस एनकाउंटर में अब तक पांच माओवादियों के शव मिले हैं. सभी पांचों माओवादी वर्दीधारी हैं. मारे गए पांच नक्सलियों में 2 महिला माओवादी और तीन पुरुष नक्सली शामिल हैं. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हुए हैं. जिनको एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है.उनका इलाज जारी है और उनकी हालत खतरे से बाहर है.

नक्सल एनकाउंटर में कितनी टीमें शामिल?: नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर के इलाके में नक्सल एनकाउंटर हुआ है. सुरक्षा बलों के इस ऑपरेशन में डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीमें शामिल रही. सुरक्षाबलों के जवानों ने इस एनकाउंटर में पांच नक्सलियों को ढेर किया है. इसके साथ ही कई हथियार भी मौके से बरामद किए गए हैं. जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुई है वह इलाका उत्तर बस्तर, माड़ डिविजन, सीनियर माओवादी, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी और सेंट्रल कमेटी का इलाका माना जाता है

टेकामेटा नक्सल एनकाउंटर में अपडेट (ETV BHARAT)

इस मुठभेड़ में दो महिला सहित पांच वर्दीधारी माओवादियों को फोर्स ने मार गिराया है. घटनास्थल से इंसास, एसएलआर सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं. इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. फोर्स का सर्चिंग अभियान भी जारी है. अभियान पूर्ण होने पर ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी. वर्तमान की स्थिति में जवान काफी मजबूत हैं. इस एनकाउंटर में कितने नक्सली मौजूद थे. जो नक्सली मारे गए हैं वह कौन थे उनकी शिनाख्ती की कार्रवाई जारी है: सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

"इस साल अब तक 197 नक्सली ढेर": बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि साल 2024 में अब तक कुल 197 नक्सली मारे गए हैं. जिनके शव भी फोर्स ने बरामद कर लिए हैं. कांकेर में जो आज जो ऑपरेशन हुआ है. उसमें छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र पुलिस की टीम भी शामिल है. इस मुठभेड़ की पूरी जानकारी ऑपरेशन के खत्म होने पर दी जाएगी.

बस्तर में फोर्स के ऑपरेशन से लाल आतंक पस्त, 309 दिनों में 189 नक्सली ढेर

कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो महिला और तीन पुरुष नक्सली ढेर, दो जवान घायल

नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में बदले हालात, 21 साल बाद आदिवासी घर वापसी की बना रहे योजना

नरकंकाल केस में बड़ा अपडेट, लापता परिवार के कंकाल होने का दावा

कोरबा में एयर क्वालिटी इंडेक्स का गिरा स्तर, दमा और सांस रोग के मरीजों की बढ़ी परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.