नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने वाला है. भारतीय क्रिकेट टीम सुरक्षा और राजनीतिक कारणों के चलते पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहती है. ऐसे में पाकिस्तान बीसीसीआई पर दबाव डाल रहा है कि वो टीम इंडिया को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलने के लिए भेजे. इसके लिए वो आईसीसी को भी दोनों देशों के इस आपसी मामले में बीच में ला रहा है.
क्रिकेट और आतंकवाद दोनों एक साथ कैसे
पाकिस्तान जहां एक ओर भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए बुलाना चाह रहा है तो वहीं, दूसरी ओर आतंकवाद को फना दे रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आतंकवादी जकीउर-रहमान लखवी नजर आ रहा है. ये वीडियो लगभग 3 मिनट का है, जिसमें ये आतंकवादी एक्सरसाइज करता हुआ देखा जा सकता है. कार्यक्रम में होस्ट लखवी की पहचान लोगों से दूसरे नाम अबु बासी के रूप में करवाता है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के मैचों को लाहौर में आयोजित करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये वीडियो लाहौर का ही बताया जा रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम वहां कैसे सुरक्षित महसूस करेगी, जहां एक आतंकवादी सरे आम खुला घुमता हुआ नजर आ रहा है, जहां वो अपने मैच खेलने वाली है. ये आतंकवादी कोई और नहीं 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जकीउर-रहमान लखवी है.
पाकिस्तान हुआ बेनकाब
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने लखवी को आतंकी घोषित किया हुआ है. पाकिस्तान ने अपनी इमेज को बचाने के लिए साल 2021 में जकीउर रहमान लखवी को दुनिया की नजर में 15 साल की कैद की सजा सुनाई थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लखवी रावलपिंडी और लाहौर में आरामदायक जिंदगी बिता रहा है. हालंकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता का दावा नहीं करता है.