जशपुर: जशपुर शहर सहित आसपास के इलाकों में बढ़ रही चोरी की वारदातों और कई अपराधिक मामलों के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आठ संदेहियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक बिना सूचना दिए दूसरे राज्य से आकर काम करने वाले संदेहियों पर कार्रवाई की गई है.
जशपुर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से लगातार चोरी की वारदात हो रही है, जिसपर नकेल कसने के लिए कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने कार्रवाई की है. मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि, 'अलग-अलग राज्यों से आकर कुछ लोग फेरी का काम और दूसरे काम कर रहे हैं. जिनकी सूचना थाने में नहीं दी गई है.
वहीं पुलिस ने 8 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है. आरोपियों में ज्यादातर लोग गुजरात,उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं.