उसके इस काम में सहयोग करता था उसका दोस्त. उसने पिछले तीन माह में सिलसिलेवार आगजनी की घटना को अंजाम दिया. हैरत की बात यह है कि ऐसा कार्य करने वाले ये दोनों आरोपी आम नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) में हैं.
शिकायत पर पुलिस ने जिले के पामगढ़ थाने क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) में तैनात हैं और लड़की के परिजन की ओर से उसे पंसद नहीं करने पर वह इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
पामगढ़ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सीएएफ के जवान दुर्गेश पाटले और उसके सहयोगी गोविंद पाटले को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने इसके अलावा तीन अन्य आगजनी की घटना करना स्वीकार की है. इसमें तकरीबन 8 मोटरसाकिल जलकर खाक हो गई थी.
दरअसल, आरोपी दुर्गेश जो कि नरियरा का रहने वाला है एक युवती से प्रेम करता था पर लड़की का परिवार आरोपी दुर्गेश को पसंद नहीं करता था. इसकी वजह से लड़की का परिवार जहां पर भी किराये में रहता, वहां दुर्गेश आगजनी की घटना को अंजाम देता था. इन आगजनी की घटनाओं की वजह से पामगढ़ क्षेत्र के लोग दहशत में जीवन जीने को मजबूर थे.