ETV Bharat / state

'हेमामालिनी के गाल जैसी सड़क होगी तब भी होंगे हादसे'

author img

By

Published : Sep 26, 2019, 9:21 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:32 PM IST

जांजगीर में जर्जर सड़क पर गिरने से एक राहगीर ने NH 49 पर चक्कजाम कर दिया, जिसको समझाने के लिए पहुंचे एसडीएम ने विवादित बयान देते हुए हेमामालिनी की तुलना एक सड़क से कर दी.

एसडीएम ने दिया विवादित बयान

जांजगीर चांपा: जिला मुख्यालय से गुजरने वाला नेशनल हाईवे नंबर-49 में उस समय बवाल खड़ा हो गया, जब एक व्यक्ति रोड में हुए बड़े-बड़े गड्ढे को लेकर इतना आगबबूला हो गया कि, वह बीच सड़क पर ही मोटरसाइकिल खड़ी कर ट्रैफिक को रोक दिया.

हेमामालिनी के गाल जैसी सड़क होगी तब भी होंगे हादसे

दरअसल, गुस्साए व्यक्ति आनंद मराठे का कहना था कि वह अपने बीमार परिजन को अस्पताल लेकर जा रहा था, लेकिन रोड में बड़े- बड़े गड्ढे की वजह से बीच में ही परिजन के साथ गिर पड़ा और फिर बीमार परिजन को आटो से भेजा. इस बात से आनंद को इतना गुस्सा आया कि बीच रास्ते में ही मोटरसाइकिल खड़ी कर दी, जिससे NH-49 में करीब आधा घंटा यातायात बाधित रहा.

एसडीएम ने दिया विवादित बयान
मामले की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आनंद ने मोटर साइकिल बीच रास्ते से हटाने पर मना कर दिया और एसडीएम को बुलाने की जिद्द की, जिसके बाद एसडीएम को मौके पर आना पड़ा, लेकिन एसडीएम यहां खुद आनंद को समझाने के फेर में विवादित बयान दे बैठे. उन्होंने कहा कि 'हेमामालिनी की गाल जैसी रोड में भी हादसे होते हैं'

मीडिया के सवाल से बचते नजर आए एसडीएम
मामले में जब ETV भारत ने एसडीएम से बातचीत की, तो उन्होंने पीडब्ल्यूडी को सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिया, लेकिन हमने जैसे ही उन्हें पूछा कि सड़क की तुलना एक सम्मानित महिला से करना कितना सही है, तो वे मामले से पल्ला झाड़ने लगे. इतना ही नहीं एसडीएम साहब मीडिया के सवालों पर भी बद्तमीजी करते नजर आए.

जांजगीर चांपा: जिला मुख्यालय से गुजरने वाला नेशनल हाईवे नंबर-49 में उस समय बवाल खड़ा हो गया, जब एक व्यक्ति रोड में हुए बड़े-बड़े गड्ढे को लेकर इतना आगबबूला हो गया कि, वह बीच सड़क पर ही मोटरसाइकिल खड़ी कर ट्रैफिक को रोक दिया.

हेमामालिनी के गाल जैसी सड़क होगी तब भी होंगे हादसे

दरअसल, गुस्साए व्यक्ति आनंद मराठे का कहना था कि वह अपने बीमार परिजन को अस्पताल लेकर जा रहा था, लेकिन रोड में बड़े- बड़े गड्ढे की वजह से बीच में ही परिजन के साथ गिर पड़ा और फिर बीमार परिजन को आटो से भेजा. इस बात से आनंद को इतना गुस्सा आया कि बीच रास्ते में ही मोटरसाइकिल खड़ी कर दी, जिससे NH-49 में करीब आधा घंटा यातायात बाधित रहा.

एसडीएम ने दिया विवादित बयान
मामले की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आनंद ने मोटर साइकिल बीच रास्ते से हटाने पर मना कर दिया और एसडीएम को बुलाने की जिद्द की, जिसके बाद एसडीएम को मौके पर आना पड़ा, लेकिन एसडीएम यहां खुद आनंद को समझाने के फेर में विवादित बयान दे बैठे. उन्होंने कहा कि 'हेमामालिनी की गाल जैसी रोड में भी हादसे होते हैं'

मीडिया के सवाल से बचते नजर आए एसडीएम
मामले में जब ETV भारत ने एसडीएम से बातचीत की, तो उन्होंने पीडब्ल्यूडी को सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिया, लेकिन हमने जैसे ही उन्हें पूछा कि सड़क की तुलना एक सम्मानित महिला से करना कितना सही है, तो वे मामले से पल्ला झाड़ने लगे. इतना ही नहीं एसडीएम साहब मीडिया के सवालों पर भी बद्तमीजी करते नजर आए.

Intro:cg_jnj_02_nh_baval_avbb_10030

0 जर्जर सड़क पर गिरे राहगीर ने एनएच किया जाम
0 बीच सड़क पर मोटरसाइकल खड़ी कर किया बवाल
0एसडीएम को मौके पर पहुंचकर मामला सुलझाना पड़ा
0एसडीएम ने दिया विवादि बयान कहा हेमामालिनी की गाल जैसी रोड हो तो भी होते हैं हादसे
इंट्रो-
आज जांजगीर जिला मुख्यालय से गुजरने वाली एनएच 49 में उस समय बवाल खड़ा हो गया,जब एक ब्यक्ति ने रोड में हुए बड़े -बड़े गड्ढे पर इतना आगबगुला हो गया कि, वह बीच सड़क पर ही मोटरसाइकिल को खड़ी कर आवागमन अवरुध कर दिया। दरअसल, यह ब्यक्ति आनंद मराठे का कहना था कि, वह अपने परिजन को हास्पीटल लेकर जा रहा था , लेकिन रोड में बड़े बड़े गड्ठे की वजह से बीच में ही परिजन के साथ गिर पड़े और मरीज परिजन को आटो में भेजना पड़ा इस बात से आनंद इतना व्यथित हुआ कि, बीच रास्ते में ही मोटर साइकिल को खड़ी कर दिया और एनएच49 को अवरुध कर दिया। इससे यहां से गुजर रहे भारी वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया। करीब आधा पौना धंटा यातायात अवरुद्ध होने से जाम की नौबत आ गई और पुलिस वाले भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन आनंद ने मोटर साइकिल बीच से हटाने पर मना कर दिया और एसडीएम को बुलाने की जिद्द की। जिसके बाद एसडीएम साहब को मौके पर आना पड़ा। एसडीएम साहब भी आनंद को समझाने के फेर में यह कह बैठे कि, हेमामालिनी की गाल जैसीरोड में भी हादसे होते हैं। ऐसी अजब बात पर भी आनंद ने कुछ नहीं कहा लेकिन पुलिस वाले सामने जाकर मोटर साइकिल हटाकर आवागमन बहाल कर दिया और इधर एसडीएम साहब और आनंद की बीच बात होती रही। आनंद का कहना था कि, इस मामले में पीडब्ल्यूडी को अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी चाहिए और कम से कम सड़क मरम्मत होनी चाहिए।
 बाइट- आनंद मराठे, स्थानीय निवासी

विओ-2इधर एसडीेएम साहब ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि, वे पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया है कि सड़क का मरम्मत जल्द करे। लेकिन हमने जैसे ही उन्हें पूछा कि, सड़क की तुलना एक सम्मानित महिला से करना कितना सही है तो वे अलग ही ज्ञान बघारने लगे। 
बाइट- 1 के एस पैकरा, एसडीएम, जांजगीर
बाइट- 2 केएस पैकरा, एसडीएम , जांजगीरBody:.Conclusion:.
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.