जांजगीर-चांपा: प्रदेश के सबसे बड़े पॉवर प्लांट KSK महानदी पॉवर प्लांट में चल रहे अनिश्चितता को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जवाब से लोगों में हैरानी हैं. एक तरफ मजदूर नेता किसी षड्यंत्र की बात कर रहे हैं, तो विपक्षी भाजपा में वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मेघाराम साहू ने मुख्यमंत्री बघेल पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री को आम लोगों की पीड़ा और समस्या से कोई लेना-देना नहीं है. वे 'नरवा-गरवा, घुरवा अउ बारी में मस्त हैं, केवल हेलीकॉप्टर का मजा ले रहे हैं'
मजदूर कर रहे आंदोलन
मेघाराम ने कहा कि 35 मजदूरों की बहाली को लेकर प्लांट के मजदूर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में प्लांट के बिकने के लिए षडयंत्र रचने की बात हो रही है. मुख्यमंत्री स्थानीय रोजगार की समस्या को लेकर कोई बात नहीं कर रहे हैं. जबकि यह समस्या जिला प्रशासन के हवाले कर रहे हैं.
सीएम गंभीर नहीं
साहू ने कहा है कि मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान से उनकी गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. वैसे भी उन्हें आम लोगों की समस्याओं और पीड़ा को लेकर कोई लेना-देना नहीं है.
पढ़े: बलरामपुर: हॉस्टल से घर जा रही नाबालिग से गैंगरेप
नीलामी की घोषणा
बता दें कि KSK पॉवर प्लांट पर अभी भारतीय रिजर्व बैंक का अंडरटेकिंग है और यहां प्रशासक की नियुक्ति हो गई है. जबकि केएसके प्लांट का प्रबंधन भंग कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में रिजर्व बैंक ने मार्च 2020 तक प्लांट की नीलामी की घोषणा कर दी है.