बस्तर: बस्तर में मानसून की दस्तक से पहले ही बारिश शुरू हो गई है. इस बीच जगदलपुर में हुई बारिश ने नगर निगम के डुबान क्षेत्रों के ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. यहां कई वार्डो में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे वार्डवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा (drainage system is being exposed in dipan areas of Jagdalpur) है.
हर साल बनी रहती है जलभराव की स्थिति: दरअसल, ड्रेनेज सिस्टम को लेकर नगर निगम प्रतिवर्ष दावा करती आ रही है कि डुबान क्षेत्रों की व्यवस्था में सुधार किया गया है. हालांकि स्थिति जस की तस बनी हुई है. मानसून से पहले हुई बारिश ने जगदलपुर के डुबान क्षेत्रों के ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. हर साल बारिश में यहां के लोगों के घर में पानी घुस जाता है. कभी-कभी समस्या इतनी बढ़ जाती है कि ग्रामीणों को रातभर जगना पड़ता है. ताकि जलभराव से वार्ड वासियों को किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो, क्योंकि जलभराव अधिक हो जाने से मौत का खतरा बना रहता है.
यह भी पढ़ें: बारिश के बीच में बनाई जा रही भ्रष्टाचार की सड़क, पेंड्रा में नियम कायदा कानून सब ठेंगे पर !
महापौर ने दी सफाई: इधर, ड्रेनेज व्यवस्था के मामले में सफाई देते हुए जगदलपुर नगर निगम महापौर सफिरा साहू ने ईटीवी भारत को बताया कि ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह सही है. जलभराव की स्थिति बंद को तोड़ने की वजह से हो रही है. वार्ड में जलभराव ड्रेनेज व्यवस्था की वजह से नहीं बल्कि अन्य कारणों से हो रही है, जिसे नगर निगम ने दुरुस्त कर लिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस मानसून में जगदलपुर नगर निगम के दुकान क्षेत्र में रहने वाले निवासियों को जलभराव का सामना नहीं करना पड़ेगा.