जगदलपुर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय अपने तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनका यह पहला बस्तर दौरा है. जिसे देखते हुए बस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. विष्णु देव साय ने बीजेपी कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी बैठक ली.इस दौरान आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्रदेश व्यापी किसान आंदोलन की रणनीति बनाई गई.
सोशल मीडिया में कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति
विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया में चल रहे भाजपा और कांग्रेस के तीखी नोक झोंक पर कहा कि कांग्रेस सोशल मीडिया के माध्यम से ओछी राजनीति कर रही है. जिसका परिणाम यह है कि सोशल मीडिया में कांग्रेस के छोटे नेता से लेकर बड़े नेता असभ्य भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि भाजपा मर्यादा पूर्ण टिप्पणी कर रही है.ऐसे में उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाता है.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ की सियासत और स्नैक्स में लोकप्रिय है नड्डा!
भाजपा शासनकाल में नक्सलवाद हुआ कम
नक्सलवाद के मुद्दे पर विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य में भाजपा के 15 साल के शासनकाल के दौरान ही बस्तर में नक्सली बैकफुट पर रहे,जबकि वर्तमान सरकार की नक्सलवाद को खत्म करने के लिए कोई इच्छा शक्ति नहीं है. बस्तर में लगातार नक्सलवाद बढ़ रहा है.