ETV Bharat / state

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, 13 नवंबर को मतदान - RAIPUR BY ELECTION

13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है.

RAIPUR BY ELECTION
रायपुर दक्षिण उपचुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2024, 10:45 AM IST

रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. फिर प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. 13 नवंबर को रायपुर के मतदाता अपना विधायक चुनेंगे. 23 नवंबर को मतगणना होगी.

रायपुर उपचुनाव में किस किस के बीच मुख्य मुकाबला: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से लगातार 8 बार विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. भाजपा ने यहां से पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने उपचुनाव में नए चेहरे पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे आकाश शर्मा पर दांव लगाया है.

सुनील सोनी का परिचय : सुनील सोनी ने छात्र राजनीति से अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत की. वे दुर्गा कॉलेज के अध्यक्ष रहे. रायपुर नगर निगम में पार्षद भी चुने गए. सोनी 2000- 2003 तक सभापति रहे. साल 2004-2010 तक सोनी रायपुर के महापौर रहे. साल 2011-2013 तक वे रायपुर डेवलपमेंट अथॉरटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 2014 में वे बीजेपी संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष बने. इसके बाद सोनी मई 2019 में रायपुर लोकसभा सीट से सांसद बने.

आकाश शर्मा का परिचय : आकाश शर्मा वर्तमान में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है. साल 2014-2020 तक वे एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. 2018 में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव बने. आकाश शर्मा एनएसयूआई और युवा कांग्रेस दोनों ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले छत्तीसगढ़ के पहले नेता हैं.

भाजपा और कांग्रेस के जीत के दावे: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पिछले 40 साल से भाजपा के ही खाते में रही. पूर्व मंत्री और सांसद बृजमोहन अग्रवाल यहां से लगातार 8 बार विधायक रहे. कांग्रेस ने अग्रवाल के मुकाबले पांच विधानसभा सीटों में अपने कई दिग्गजों को मैदान में उतारा. लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी. हर बार के चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ही जीतते आए. इस वजह से इस बार भी भाजपा रायपुर दक्षिण में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है. खुद बृजमोहन अग्रवाल चुनाव की कमान संभाले हुए हैं. इधर कांग्रेस ने भी आकाश शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए अपने दिग्गज मैदान में उतारे हैं. देखना होगा कि जनता बृजमोहन अग्रवाल के बाद भाजपा के सुनील सोनी को रायपुर दक्षिण की गद्दी चढ़ने देती है या फिर कांग्रेस के आकाश शर्मा को परखने का एक मौका देती है.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव:"बृजमोहन अग्रवाल जैसा विधायक हो जाए तो क्या बात", कुछ ने कहा "समस्याओं का भंडार"
रायपुर दक्षिण उपचुनाव का रण, कांग्रेस और बीजेपी के अपने-अपने दावे
रायपुर दक्षिण उपचुनाव का दंगल, बीजेपी और कांग्रेस ने झोंकी ताकत, प्रचार का दौर हुआ तेज

रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. फिर प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. 13 नवंबर को रायपुर के मतदाता अपना विधायक चुनेंगे. 23 नवंबर को मतगणना होगी.

रायपुर उपचुनाव में किस किस के बीच मुख्य मुकाबला: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से लगातार 8 बार विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. भाजपा ने यहां से पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने उपचुनाव में नए चेहरे पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे आकाश शर्मा पर दांव लगाया है.

सुनील सोनी का परिचय : सुनील सोनी ने छात्र राजनीति से अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत की. वे दुर्गा कॉलेज के अध्यक्ष रहे. रायपुर नगर निगम में पार्षद भी चुने गए. सोनी 2000- 2003 तक सभापति रहे. साल 2004-2010 तक सोनी रायपुर के महापौर रहे. साल 2011-2013 तक वे रायपुर डेवलपमेंट अथॉरटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 2014 में वे बीजेपी संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष बने. इसके बाद सोनी मई 2019 में रायपुर लोकसभा सीट से सांसद बने.

आकाश शर्मा का परिचय : आकाश शर्मा वर्तमान में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है. साल 2014-2020 तक वे एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. 2018 में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव बने. आकाश शर्मा एनएसयूआई और युवा कांग्रेस दोनों ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले छत्तीसगढ़ के पहले नेता हैं.

भाजपा और कांग्रेस के जीत के दावे: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पिछले 40 साल से भाजपा के ही खाते में रही. पूर्व मंत्री और सांसद बृजमोहन अग्रवाल यहां से लगातार 8 बार विधायक रहे. कांग्रेस ने अग्रवाल के मुकाबले पांच विधानसभा सीटों में अपने कई दिग्गजों को मैदान में उतारा. लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी. हर बार के चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ही जीतते आए. इस वजह से इस बार भी भाजपा रायपुर दक्षिण में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है. खुद बृजमोहन अग्रवाल चुनाव की कमान संभाले हुए हैं. इधर कांग्रेस ने भी आकाश शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए अपने दिग्गज मैदान में उतारे हैं. देखना होगा कि जनता बृजमोहन अग्रवाल के बाद भाजपा के सुनील सोनी को रायपुर दक्षिण की गद्दी चढ़ने देती है या फिर कांग्रेस के आकाश शर्मा को परखने का एक मौका देती है.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव:"बृजमोहन अग्रवाल जैसा विधायक हो जाए तो क्या बात", कुछ ने कहा "समस्याओं का भंडार"
रायपुर दक्षिण उपचुनाव का रण, कांग्रेस और बीजेपी के अपने-अपने दावे
रायपुर दक्षिण उपचुनाव का दंगल, बीजेपी और कांग्रेस ने झोंकी ताकत, प्रचार का दौर हुआ तेज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.