ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही निकाय चुनाव परिणाम,पेंड्रा में निर्दलीय ने मारी बाजी, गौरेला में जीती बीजेपी - MUNICIPAL CORPORATION POLLS RESULTS

गौरेला पेंड्रा मरवाही में दो नगरपालिकाओं में से एक पर बीजेपी जबकि दूसरे पर निर्दलीय ने बाजी मारी है.

Gaurela pendra Marwahi Municipal
गौरेला पेंड्रा मरवाही निकाय चुनाव परिणाम (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2025, 11:20 AM IST

Updated : Feb 15, 2025, 5:35 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: नगर पालिका परिषद गौरेला से अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दुबे ने जीत दर्ज की है.इसी तरह नगर पालिका परिषद पेंड्रा से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने जीत दर्ज की है. नगर पालिका परिषद गौरेला चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी मुकेश दुबे ने 4459 मतों से शानदार जीत हासिल की. इस जीत को उन्होंने जनता के आशीर्वाद और जनसेवा का परिणाम बताया.चुनाव के दौरान बीजेपी के भीतरघात के बावजूद जनता ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विजयी बनाया.

नगरपालिका परिषद गौरेला में अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी चुनाव में खड़े थे. इनमें से बीजेपी के मुकेश दुबे को 6740 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी शकीला बेगम जुलाहा को 2149, तो कांग्रेस से अशोक शर्मा को 1050, अमोस आनंद को 212 एवं टेकराम यादव को 128 वोट मिला है.

जीत के बाद मुकेश दुबे ने कहा, "मैंने समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, जनता ने उसी को आधार बनाकर मुझे आशीर्वाद दिया है. मेरी यह जीत नगर की जनता की जीत है, जिन्होंने विकास की राजनीति को प्राथमिकता दी.गौरेला में भारतीय जनता पार्टी की विकास योजनाएं ट्रिपल इंजन सरकार की भांति कार्य करेंगी.नगर के प्रत्येक वार्ड में सुविधाओं का विस्तार होगा और जनता को हरसंभव सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी.

बीजेपी में हुई भीतरघात को लेकर उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन जनता का विश्वास ही असली ताकत है.जनता ने बीजेपी की नीतियों और मेरे सेवा कार्यों को देखकर निर्णय लिया, और उसी का परिणाम है कि आज मैं नगरवासियों की सेवा के लिए यह जिम्मेदारी मिली है.

पेंड्रा में निर्दलीय की जीत : पेंड्रा नगर पालिका चुनाव 2025 में निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है. अपनी इस जीत को उन्होंने नगर की जनता को समर्पित किया और कहा कि यह जीत उनके पिछले कार्यों पर जनता के विश्वास का परिणाम है.


वहीं नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा में अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी चुनाव में खड़े थे. इनमें से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान को 3159 वोट, कांग्रेस पंकज तिवारी को 2960 और भाजपा प्रत्याशी रितेश फरमानिया को 2855 और डीवन लाल राठौर को 99 वोट मिले हैं.

नगरवासियों के विश्वास की जीत : राकेश जालान ने अपनी जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में मुझे जीत मिली है.वार्डवासियों ने मेरे पुराने कार्यों को देखते हुए मुझे वोट किया. अब मेरी प्राथमिकता यही होगी कि बीते पांच वर्षों में जो विकास योजनाएं मैंने चलाईं, उन्हें दोगुनी गति से आगे बढ़ाया जाए.
शहरी क्षेत्र में भी जबरदस्त सफलता मिली, जिसका कारण जनता की भय और आतंक से मुक्ति की इच्छा रही.राकेश जालान ने कहा कि जनता ने विश्वास जताया है, और वे इस विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत करेंगे.

जब उनसे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "नगर के विकास के लिए शासन से मिलने वाली योजनाओं में किसी तरह की रुकावट नहीं आती.स्ववित्त पोषित संस्थाएं तैयार की जाएंगी, जिससे विकास की गति और तेज होगी.जब उनसे पूछा गया कि क्या वे किसी राष्ट्रीय दल में शामिल होंगे, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि "सभी राष्ट्रीय दल मेरे अपने हैं, सभी का स्वागत है, और किसी से कोई विरोध नहीं।"

आपको बता दें कि पेंड्रा में डाइट परिसर तो गौरेला में गुरुकुल परिसर वहीं मरवाही में सदभावना भवन में मतों की गिनती हुई. 11 फरवरी को हुए नगरीय निकाय चुनाव के लिए जीपीएम जिले में दो नगर पालिका परिषद गौरेला, पेंड्रा सहित एक नगर पंचायत मरवाही के अध्यक्ष सहित सभी निकायों में कुल 45 पार्षद प्रत्याशियों के लिए मतदान हुआ था. 11 फरवरी को सभी ईवीएम कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखी गई थी.

आज सुबह 8 बजे से मतों की गिनती की प्रक्रिया शुरू हुई. डाक मत पत्रों में पड़े वोटों में पेंड्रा नगर पालिका परिषद पेंड्रा में 7, गौरेला नगर पालिका में 4 तो मरवाही नगर पंचायत में 0 वोट पड़े थे.

पेंड्रा नगर पालिका परिषद के लिए 15 टेबल 2 राउंड में मतगणना हुई. यहां दूसरे राउंड में केवल वार्ड 15 के 2 में से 1 मतदान केंद्र की मतगणना हुई. यहां कुल 16 मतदान केंद्र थे. जबकि गौरेला नगर पालिका परिषद में 15 टेबल 2 राउंड में मतगणना हुई. यहां पर 21 मतदान केंद्र थे. जबकि पहली बार ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बने नगर पंचायत मरवाही में 15 टेबल 1 राउंड में मतगणना हुई.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: नगर पालिका परिषद गौरेला से अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दुबे ने जीत दर्ज की है.इसी तरह नगर पालिका परिषद पेंड्रा से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने जीत दर्ज की है. नगर पालिका परिषद गौरेला चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी मुकेश दुबे ने 4459 मतों से शानदार जीत हासिल की. इस जीत को उन्होंने जनता के आशीर्वाद और जनसेवा का परिणाम बताया.चुनाव के दौरान बीजेपी के भीतरघात के बावजूद जनता ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विजयी बनाया.

नगरपालिका परिषद गौरेला में अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी चुनाव में खड़े थे. इनमें से बीजेपी के मुकेश दुबे को 6740 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी शकीला बेगम जुलाहा को 2149, तो कांग्रेस से अशोक शर्मा को 1050, अमोस आनंद को 212 एवं टेकराम यादव को 128 वोट मिला है.

जीत के बाद मुकेश दुबे ने कहा, "मैंने समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, जनता ने उसी को आधार बनाकर मुझे आशीर्वाद दिया है. मेरी यह जीत नगर की जनता की जीत है, जिन्होंने विकास की राजनीति को प्राथमिकता दी.गौरेला में भारतीय जनता पार्टी की विकास योजनाएं ट्रिपल इंजन सरकार की भांति कार्य करेंगी.नगर के प्रत्येक वार्ड में सुविधाओं का विस्तार होगा और जनता को हरसंभव सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी.

बीजेपी में हुई भीतरघात को लेकर उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन जनता का विश्वास ही असली ताकत है.जनता ने बीजेपी की नीतियों और मेरे सेवा कार्यों को देखकर निर्णय लिया, और उसी का परिणाम है कि आज मैं नगरवासियों की सेवा के लिए यह जिम्मेदारी मिली है.

पेंड्रा में निर्दलीय की जीत : पेंड्रा नगर पालिका चुनाव 2025 में निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है. अपनी इस जीत को उन्होंने नगर की जनता को समर्पित किया और कहा कि यह जीत उनके पिछले कार्यों पर जनता के विश्वास का परिणाम है.


वहीं नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा में अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी चुनाव में खड़े थे. इनमें से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान को 3159 वोट, कांग्रेस पंकज तिवारी को 2960 और भाजपा प्रत्याशी रितेश फरमानिया को 2855 और डीवन लाल राठौर को 99 वोट मिले हैं.

नगरवासियों के विश्वास की जीत : राकेश जालान ने अपनी जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में मुझे जीत मिली है.वार्डवासियों ने मेरे पुराने कार्यों को देखते हुए मुझे वोट किया. अब मेरी प्राथमिकता यही होगी कि बीते पांच वर्षों में जो विकास योजनाएं मैंने चलाईं, उन्हें दोगुनी गति से आगे बढ़ाया जाए.
शहरी क्षेत्र में भी जबरदस्त सफलता मिली, जिसका कारण जनता की भय और आतंक से मुक्ति की इच्छा रही.राकेश जालान ने कहा कि जनता ने विश्वास जताया है, और वे इस विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत करेंगे.

जब उनसे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "नगर के विकास के लिए शासन से मिलने वाली योजनाओं में किसी तरह की रुकावट नहीं आती.स्ववित्त पोषित संस्थाएं तैयार की जाएंगी, जिससे विकास की गति और तेज होगी.जब उनसे पूछा गया कि क्या वे किसी राष्ट्रीय दल में शामिल होंगे, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि "सभी राष्ट्रीय दल मेरे अपने हैं, सभी का स्वागत है, और किसी से कोई विरोध नहीं।"

आपको बता दें कि पेंड्रा में डाइट परिसर तो गौरेला में गुरुकुल परिसर वहीं मरवाही में सदभावना भवन में मतों की गिनती हुई. 11 फरवरी को हुए नगरीय निकाय चुनाव के लिए जीपीएम जिले में दो नगर पालिका परिषद गौरेला, पेंड्रा सहित एक नगर पंचायत मरवाही के अध्यक्ष सहित सभी निकायों में कुल 45 पार्षद प्रत्याशियों के लिए मतदान हुआ था. 11 फरवरी को सभी ईवीएम कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखी गई थी.

आज सुबह 8 बजे से मतों की गिनती की प्रक्रिया शुरू हुई. डाक मत पत्रों में पड़े वोटों में पेंड्रा नगर पालिका परिषद पेंड्रा में 7, गौरेला नगर पालिका में 4 तो मरवाही नगर पंचायत में 0 वोट पड़े थे.

पेंड्रा नगर पालिका परिषद के लिए 15 टेबल 2 राउंड में मतगणना हुई. यहां दूसरे राउंड में केवल वार्ड 15 के 2 में से 1 मतदान केंद्र की मतगणना हुई. यहां कुल 16 मतदान केंद्र थे. जबकि गौरेला नगर पालिका परिषद में 15 टेबल 2 राउंड में मतगणना हुई. यहां पर 21 मतदान केंद्र थे. जबकि पहली बार ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बने नगर पंचायत मरवाही में 15 टेबल 1 राउंड में मतगणना हुई.

Last Updated : Feb 15, 2025, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.