ETV Bharat / health

महिलाओं और पुरुषों के शरीर में नार्मल यूरिक एसिड लेवल कितना होना चाहिए? ज्यादा बढ़ना भी हो सकता है खतरनाक! - URIC ACID LEVEL IN MEN AND WOMEN

बदलते लाइफस्टाइल की वजह से यूरिक-एसिड बढ़ने की समस्या आम हो गई है. जानें महिलाओं और पुरुषों के शरीर में कितना यूरिक एसिड होना चाहिए...

What should be the normal uric acid level in men and women? High level can also be dangerous
महिलाओं और पुरुषों के शरीर में नार्मल यूरिक एसिड लेवल कितना होना चाहिए? (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Health Team

Published : Feb 15, 2025, 7:40 PM IST

आमतौर पर लोग शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन बंद कर देते हैं. आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. रोहित गुप्ता के अनुसार ऐसा करना गलत है. उनका कहना है कि यूरिक एसिड बढ़ने के दौरान सभी तरह के प्रोटीन का सेवन बंद नहीं करना चाहिए. बल्कि इस दौरान हाई-प्यूरीन वाले खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए और कम-प्यूरीन वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए.

डॉ. गुप्ता के अनुसार, यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए हमें अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान को बैलेंस रखना चाहिए. डॉ. गुप्ता बताते हैं कि यूरिक एसिड एक प्राकृतिक पदार्थ है, जो प्यूरीन नामक तत्व के टूटने से बनता है. यह मुख्य रूप से किडनी के जरिए शरीर से बाहर निकलता है, लेकिन जब किडनी इसे ठीक से बाहर नहीं निकाल पाती या शरीर में प्यूरीन का लेवल ज्यादा हो जाता है, तो यूरिक एसिड बढ़ने लगता है. इसके हाई लेवल को हाइपरयूरिसीमिया कहा जाता है, जो गाउट और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है.

गाउट और किडनी स्टोन समेत कई गंभीर समस्यायों का कारण
हमारे शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा यदि सामान्य से ज्यादा हो जाए तो यह हमारे हाथ-पैरों के छोटे-छोटे जोड़ों में जमा होने लगता है. इसके कारण गाउट और किडनी स्टोन समेत कई गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं. अधिकांश लोग यूरिक एसिड की समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं और इसके कारण यह खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि महिलाओं और पुरुषों के शरीर में कितना यूरिक एसिड होना चाहिए. इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि इसका स्तर कब खतरे की घंटी बन सकता है.

महिलाओं और पुरुषों के शरीर में कितना यूरिक एसिड होना चाहिए
डॉ. गुप्ता ने बताया कि यूरिक एसिड हमारे लिवर में बनने वाला एक प्रोडक्ट है, जो किडनी से होते हुए पेशाब के जरिए बाहर निकल जाता है. महिलाओं और पुरुषों के यूरिक एसिड की सामान्य सीमा थोड़ी अलग होती है. अगर वयस्क महिलाओं का यूरिक एसिड लेवल 2.5 से 6 mg/dL के बीच है तो इसे सामान्य माना जाता है. वहीं वयस्क पुरुषों का यूरिक एसिड लेवल 3.5 से 7 mg/dL तक सामान्य माना जाता है. हालांकि, अलग-अलग टेस्ट में यूरिक एसिड मापने का तरीका अलग-अलग होता है. हर टेस्ट में यूरिक एसिड के लेवल में थोड़ा बहुत असमानता हो सकता है.

डॉ. गुप्ता ने बताया कि अगर किसी पुरुष का यूरिक एसिड 7mg/dL से ज्यादा हो जाता है तो उसे हाइपरयूरिसीमिया कहते हैं. वहीं महिलाओं के मामले में अगर यूरिक एसिड 6mg.dL से ज्यादा हो जाता है तो इसे हाई माना जा सकता है. इस स्थिति में लोगों को यूरिक एसिड को नियंत्रित करने की जरूरत होती है. अगर यूरिक एसिड का लेवल 9-10 को पार कर जाता है तो तुरंत यूरोलॉजिस्ट से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि यह लेवल खतरनाक हो सकता है और गाउट की समस्या पैदा कर सकता है. भले ही लोग यूरिक एसिड को गंभीरता से न लें, लेकिन अगर यह हद से ज्यादा बढ़ जाए तो जानलेवा भी साबित हो सकता है.

सावधानी बेहद जरूरी
डॉ. गुप्ता के अनुसार, हाइड्रेशन बढ़ाने के लिए दिन भर में 2-3 लीटर पानी पीना चाहिए, ताकि यूरिक एसिड किडनी के जरिए बाहर निकल सके. साथ ही, कम प्यूरीन वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए, जैसे कि साबुत अनाज, सब्जियां, कम वसा वाले डेयरी उत्पाद और नट्स. बीयर और मीठे पेय पदार्थ यूरिक एसिड बढ़ा सकते हैं, इनसे बचना ही बेहतर है. डॉ. गुप्ता कहते हैं कि मोटापा यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकता है, इसलिए नियमित रूप से व्यायाम करें और वजन को कंट्रोल करें.

(डिस्क्लेमर: यहां आपको दी गई सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सुझाव केवल आपके समझने के लिए हैं. हम यह जानकारी कुछ अध्ययनों, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सिफारिशों के आधार पर प्रदान कर रहे हैं. लेकिन, बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.)

ये भी पढ़ें-

आमतौर पर लोग शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन बंद कर देते हैं. आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. रोहित गुप्ता के अनुसार ऐसा करना गलत है. उनका कहना है कि यूरिक एसिड बढ़ने के दौरान सभी तरह के प्रोटीन का सेवन बंद नहीं करना चाहिए. बल्कि इस दौरान हाई-प्यूरीन वाले खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए और कम-प्यूरीन वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए.

डॉ. गुप्ता के अनुसार, यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए हमें अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान को बैलेंस रखना चाहिए. डॉ. गुप्ता बताते हैं कि यूरिक एसिड एक प्राकृतिक पदार्थ है, जो प्यूरीन नामक तत्व के टूटने से बनता है. यह मुख्य रूप से किडनी के जरिए शरीर से बाहर निकलता है, लेकिन जब किडनी इसे ठीक से बाहर नहीं निकाल पाती या शरीर में प्यूरीन का लेवल ज्यादा हो जाता है, तो यूरिक एसिड बढ़ने लगता है. इसके हाई लेवल को हाइपरयूरिसीमिया कहा जाता है, जो गाउट और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है.

गाउट और किडनी स्टोन समेत कई गंभीर समस्यायों का कारण
हमारे शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा यदि सामान्य से ज्यादा हो जाए तो यह हमारे हाथ-पैरों के छोटे-छोटे जोड़ों में जमा होने लगता है. इसके कारण गाउट और किडनी स्टोन समेत कई गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं. अधिकांश लोग यूरिक एसिड की समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं और इसके कारण यह खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि महिलाओं और पुरुषों के शरीर में कितना यूरिक एसिड होना चाहिए. इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि इसका स्तर कब खतरे की घंटी बन सकता है.

महिलाओं और पुरुषों के शरीर में कितना यूरिक एसिड होना चाहिए
डॉ. गुप्ता ने बताया कि यूरिक एसिड हमारे लिवर में बनने वाला एक प्रोडक्ट है, जो किडनी से होते हुए पेशाब के जरिए बाहर निकल जाता है. महिलाओं और पुरुषों के यूरिक एसिड की सामान्य सीमा थोड़ी अलग होती है. अगर वयस्क महिलाओं का यूरिक एसिड लेवल 2.5 से 6 mg/dL के बीच है तो इसे सामान्य माना जाता है. वहीं वयस्क पुरुषों का यूरिक एसिड लेवल 3.5 से 7 mg/dL तक सामान्य माना जाता है. हालांकि, अलग-अलग टेस्ट में यूरिक एसिड मापने का तरीका अलग-अलग होता है. हर टेस्ट में यूरिक एसिड के लेवल में थोड़ा बहुत असमानता हो सकता है.

डॉ. गुप्ता ने बताया कि अगर किसी पुरुष का यूरिक एसिड 7mg/dL से ज्यादा हो जाता है तो उसे हाइपरयूरिसीमिया कहते हैं. वहीं महिलाओं के मामले में अगर यूरिक एसिड 6mg.dL से ज्यादा हो जाता है तो इसे हाई माना जा सकता है. इस स्थिति में लोगों को यूरिक एसिड को नियंत्रित करने की जरूरत होती है. अगर यूरिक एसिड का लेवल 9-10 को पार कर जाता है तो तुरंत यूरोलॉजिस्ट से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि यह लेवल खतरनाक हो सकता है और गाउट की समस्या पैदा कर सकता है. भले ही लोग यूरिक एसिड को गंभीरता से न लें, लेकिन अगर यह हद से ज्यादा बढ़ जाए तो जानलेवा भी साबित हो सकता है.

सावधानी बेहद जरूरी
डॉ. गुप्ता के अनुसार, हाइड्रेशन बढ़ाने के लिए दिन भर में 2-3 लीटर पानी पीना चाहिए, ताकि यूरिक एसिड किडनी के जरिए बाहर निकल सके. साथ ही, कम प्यूरीन वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए, जैसे कि साबुत अनाज, सब्जियां, कम वसा वाले डेयरी उत्पाद और नट्स. बीयर और मीठे पेय पदार्थ यूरिक एसिड बढ़ा सकते हैं, इनसे बचना ही बेहतर है. डॉ. गुप्ता कहते हैं कि मोटापा यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकता है, इसलिए नियमित रूप से व्यायाम करें और वजन को कंट्रोल करें.

(डिस्क्लेमर: यहां आपको दी गई सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सुझाव केवल आपके समझने के लिए हैं. हम यह जानकारी कुछ अध्ययनों, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सिफारिशों के आधार पर प्रदान कर रहे हैं. लेकिन, बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.