कवर्धा: नगरीय निकाय चुनाव 2025 के 2 नगर पालिका और 5 नगर पंचायत में बीजेपी का कब्जा हो गया है.
दो नगरपालिका में बीजेपी की जीत
नगर पालिका कवर्धा में बीजेपी की जीत- बीजेपी प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने कांग्रेस के संतोष यादव (भक्कू ) को 4000 वोट से हराया.
नगर पालिका पंडरिया - बीजेपी प्रत्याशी मंजुला कुर्रे ने कांग्रेस के राजिन गायकवाड़ को 3369 मतों से हराया.
नगर पंचायतों में भी बीजेपी जीती
नगरपंचायत पांडातराई - बीजेपी प्रत्याशी सरिता सोनी ने कांग्रेस के सविता पाटस्कर को 654 मतों से हराया.
नगरपंचायत सहसपुर- बीजेपी प्रत्याशी संतोष मिश्रा ने कांग्रेस के सुभाष जायसवाल को 603 मतों से हराया.
नगरपंचायत बोड़ला - बीजेपी प्रत्याशी विजय पाटिल ने कांग्रेस के संतोष अवस्थी को 2803 मतों से हराया.
नगर पंचायत पिपरिया- बीजेपी प्रत्याशी घुरवा राम साहू ने कांग्रेस के महेंद्र कुंभकार को 1100 वोट से हराया.
नगर पंचायत इंदौरी - बीजेपी प्रत्याशी मित्रिन बाई ने कांग्रेस को 600 वोट से हराया
![MUNICIPAL CORPORATION POLLS RESULT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-02-2025/cg-kwd-02-bjp-jit-avb-cg10015_15022025122217_1502f_1739602337_362.jpeg)
कवर्धा के पीजी कॉलेज, पंडरिया के कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय, पांडातराई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पिपरिया के लिए पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय, इंदौरी के मतगणना के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बोड़ला के मंगल भवन में और लोहारा के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मिडिया स्कूल में बने स्ट्रांग रूम में वोटों की गिनती हुई. शांतिपूर्ण मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए थे. जगह जगह पुलिस बैरिकेडिंग की गई है. कवर्धा के दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायत के 07 अध्यक्ष के लिए 24 प्रत्याशी 120 वार्ड के लिए 315 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी.