ETV Bharat / state

रायपुर मेयर चुनाव परिणाम, फैसला आज - RAIPUR MAYOR ELECTION RESULT

रायपुर नगर निगम चुनाव के परिणाम पर सभी की नजरें टिकी है.

Raipur mayor election result
मीनल चौबे दीप्ति दुबे से आगे (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2025, 11:26 AM IST

Updated : Feb 15, 2025, 12:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव परिणाम पर सभी की नजरें हैं. रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए भी कड़ी टक्कर है. सुबह नौ बजे से मतगणना चल रही है. छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर राजधानी रायपुर के एक नगर निगम, पांच नगर पालिका, पांच नगर पंचायतों के 240 वार्डों के 1 हजार 290 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 238 टेबल लगाये गये हैं.

रायपुर नगर निगम मतगणना की पहले चरण के बाद स्थिति:

मीनल चौबे लगभग 32000 वोटो से आगे

कांग्रेस की दीप्ति दुबे पीछे

रायपुर मेयर चुनाव परिणाम (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर नगर निगम मतगणना की द्वितीय चरण के बाद स्थिति:

कुल मत: 107325

मीनल चौबे (भाजपा):66755

दीप्ति दुबे (कांग्रेस):34444

बढ़त: 32331(भाजपा)

Raipur mayor election result
रायपुर नगर निगम चुनाव की गिनती (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर नगर निगम मतगणना की तृतीय चरण के बाद स्थिति:

कुल मत: 1500087

मीनल चौबे (भाजपा):93958

दीप्ति दुबे (कांग्रेस):47554

बढ़त: 46404(भाजपा)

Raipur mayor election result
मीनल चौबे और दीप्ति दुबे के बीच कड़ी टक्कर (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर नगर निगम मतगणना की चौथे चरण के बाद स्थिति:

कुल मत: 200289

मीनल चौबे (भाजपा):125228

दीप्ति दुबे (कांग्रेस):63485

बढ़त: 61743(भाजपा)

रायपुर जिले में 1 नगर निगम, 5 नगर पालिका तथा 5 नगर पंचायतों के 240 वार्डों के 1290 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 238 टेबल लगाए गए, इनमें 218 टेबल ईवीएम के और 20 टेबल पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए है.

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में महापौर और पार्षदों के रिजल्ट पर सभी की निगाहें हैं. 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों के अध्यक्ष और पार्षद पद उम्मीदवारों के भाग्य का निर्धारण भी होगा. मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. ज्यादातर निकायों में भाजपा प्रत्याशी जीत रहे हैं.

लाइवछत्तीसगढ़ निकाय चुनाव परिणाम LIVE UPDATES, रायपुर नगर निगम में मीनल चौबे आगे, भाजपा कार्यालय में जश्न
प्रयागराज जा रहे कोरबा के 10 श्रद्धालुओं की मौत, सवारी बस से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा
रायपुर नगर निगम चुनाव रिजल्ट, मीनल चौबे और दीप्ति दुबे में कांटे की टक्कर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव परिणाम पर सभी की नजरें हैं. रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए भी कड़ी टक्कर है. सुबह नौ बजे से मतगणना चल रही है. छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर राजधानी रायपुर के एक नगर निगम, पांच नगर पालिका, पांच नगर पंचायतों के 240 वार्डों के 1 हजार 290 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 238 टेबल लगाये गये हैं.

रायपुर नगर निगम मतगणना की पहले चरण के बाद स्थिति:

मीनल चौबे लगभग 32000 वोटो से आगे

कांग्रेस की दीप्ति दुबे पीछे

रायपुर मेयर चुनाव परिणाम (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर नगर निगम मतगणना की द्वितीय चरण के बाद स्थिति:

कुल मत: 107325

मीनल चौबे (भाजपा):66755

दीप्ति दुबे (कांग्रेस):34444

बढ़त: 32331(भाजपा)

Raipur mayor election result
रायपुर नगर निगम चुनाव की गिनती (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर नगर निगम मतगणना की तृतीय चरण के बाद स्थिति:

कुल मत: 1500087

मीनल चौबे (भाजपा):93958

दीप्ति दुबे (कांग्रेस):47554

बढ़त: 46404(भाजपा)

Raipur mayor election result
मीनल चौबे और दीप्ति दुबे के बीच कड़ी टक्कर (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर नगर निगम मतगणना की चौथे चरण के बाद स्थिति:

कुल मत: 200289

मीनल चौबे (भाजपा):125228

दीप्ति दुबे (कांग्रेस):63485

बढ़त: 61743(भाजपा)

रायपुर जिले में 1 नगर निगम, 5 नगर पालिका तथा 5 नगर पंचायतों के 240 वार्डों के 1290 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 238 टेबल लगाए गए, इनमें 218 टेबल ईवीएम के और 20 टेबल पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए है.

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में महापौर और पार्षदों के रिजल्ट पर सभी की निगाहें हैं. 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों के अध्यक्ष और पार्षद पद उम्मीदवारों के भाग्य का निर्धारण भी होगा. मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. ज्यादातर निकायों में भाजपा प्रत्याशी जीत रहे हैं.

लाइवछत्तीसगढ़ निकाय चुनाव परिणाम LIVE UPDATES, रायपुर नगर निगम में मीनल चौबे आगे, भाजपा कार्यालय में जश्न
प्रयागराज जा रहे कोरबा के 10 श्रद्धालुओं की मौत, सवारी बस से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा
रायपुर नगर निगम चुनाव रिजल्ट, मीनल चौबे और दीप्ति दुबे में कांटे की टक्कर
Last Updated : Feb 15, 2025, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.