ETV Bharat / state

चिरमिरी नगर निगम में खिला कमल, डॉ विनय जायसवाल को मिली करारी हार - LOTUS BLOOMED IN CHIRMIRI

बीजेपी के 27 तो कांग्रेस के 11 जीते. 2 निर्दलीयों पर भी जनता ने भरोसा जताया है.

Lotus bloomed in Chirmiri
डॉ विनय जायसवाल को मिली करारी हार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2025, 12:55 PM IST

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी नगर पालिका निगम में बीजेपी का कमल खिला है. कांग्रेस ने यहां पर बेहतरीन प्रदर्शन का दावा किया था लेकिन बीजेपी ने उसके दावों पर पानी फेर दिया. बीजेपी के महापौर पद के प्रत्याशी राम नरेश राय ने कांग्रेस के डॉ विनय जासयवाल को करारी शिकस्त दी. राम नरेश राय ने विनय जायसवाल को 5692 वोटों के अंतर से हराया. जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओ विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस में खुद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए. चुनाव की शुरुआत से लेकर अंत तक स्वास्थ्य मंत्री इस सीट पर एक्टिव रहे. जीत का एक बड़ा श्रेय उनको भी जाता है.

कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां: जीत का ऐलान होते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रंग और गुलाल उड़ाने शुरु कर दिए. निगम कार्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी की गई. राम नरेश राय का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया. भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी राम नरेश राय को 18891 मत प्राप्त हुए. कांग्रेस को 13199 मतों से संतोष करना पड़ा. नगर पालिक निगम चिरमिरी प्रदेश का हाई प्रोफाइल सीट बन गया था. कांग्रेस को उम्मीद थी कि यहां उसको जरुर जीत मिलेगी.

Vinay Jaiswal lost
चिरमिरी नगर निगम में खिला कमल (ETV Bharat)
Vinay Jaiswal lost
चिरमिरी नगर निगम में खिला कमल (ETV Bharat)
भाजपा से जीत दर्ज करने वाले पार्षद
  • वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के संतोष सिंह.
  • वार्ड नंबर 2 से राम अवतार.
  • वार्ड नंबर 3 से जोगेश्वरी देवांगन.
  • वार्ड नंबर 5 से रुक्मणि सिंह.
  • वार्ड नंबर 6 से संदीप सोनवानी.
  • वार्ड नंबर 7 से कलावती.
  • वार्ड नंबर 8 से मोती प्रधान.
  • वार्ड नंबर 9 से दीपा जायसवाल.
  • वार्ड नंबर 10 से नरेंद्र साहू.
  • वार्ड नंबर 11 से बाबी.
  • वार्ड नंबर 12 से पूर्वा स्थापक.
  • वार्ड नंबर 13 से मनोज डे.
  • वार्ड नंबर 15 से देवकरण सिंह.
  • वार्ड नंबर 16 से पूजा सिंह.
  • वार्ड नंबर 17 से अनुसुइया चौहान.
  • वार्ड नंबर 19 से भागवत निर्मलकर.
  • वार्ड नंबर 20 से रंजीत कुमार.
  • वार्ड नंबर 25 से गंगा प्रसाद.
  • वार्ड नंबर 26 से हीराबाई चौहान.
  • वार्ड नंबर 28 से नीलम सलूजा.
  • वार्ड नंबर 29 से मनीष खटीक.
  • वार्ड नंबर 31 संध्या सोनवानी.
  • वार्ड नंबर 32 से सरोज पनिका.
  • वार्ड नंबर 33 बिंदु यादव.
  • वार्ड नंबर 35 से आयुषी सिंह.
  • वार्ड नंबर 38 से संजीत सिंह.
  • वार्ड नंबर 39 से संगीता सेन ने जीत दर्ज कराई है.



वहीं कांग्रेस ने वार्ड पार्षद

  • वार्ड नंबर 4 से गुलाम साबिर.
  • वार्ड नंबर 14 से माधुरी कश्यप.
  • वार्ड नंबर 18 से सैयद अनीश.
  • वार्ड नंबर 23 से मो. इकराम.
  • वार्ड नंबर 24 से शहाबुद्दीन.
  • वार्ड नंबर 27 से बबली सोनमान.
  • वार्ड नंबर 30 से सन्नी चौहथा.
  • वार्ड नंबर 34 से राहुल भाई पटेल.
  • वार्ड नंबर 36 से इम्तियाज अहमद गुड्डू.
  • वार्ड नंबर 37 से दीपा दुबे.
  • वार्ड नंबर 40 से गायत्री बिरहा ने जीत दर्ज की.



निर्दलीय जीतने वाले प्रत्याशी

  • वार्ड नंबर 21से शालिनी कश्यप.
  • वार्ड नंबर 22 से रुक्मणि केवट ने जीत दर्ज की.
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में खिला कमल, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, राजधानी भी नहीं लगी हाथ, यह रही वजह
निकाय चुनाव में कांग्रेस के हाथ लगा सन्नाटा, कमल की आंधी में उखड़े कांग्रेस के 15 साल पुराने किले
धमतरी में हार का अनोखा जश्न, धुमाल में थिरकते दिखी कांग्रेस की महिला प्रत्याशी, कहा 'हार कर भी जीत गई'

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी नगर पालिका निगम में बीजेपी का कमल खिला है. कांग्रेस ने यहां पर बेहतरीन प्रदर्शन का दावा किया था लेकिन बीजेपी ने उसके दावों पर पानी फेर दिया. बीजेपी के महापौर पद के प्रत्याशी राम नरेश राय ने कांग्रेस के डॉ विनय जासयवाल को करारी शिकस्त दी. राम नरेश राय ने विनय जायसवाल को 5692 वोटों के अंतर से हराया. जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओ विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस में खुद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए. चुनाव की शुरुआत से लेकर अंत तक स्वास्थ्य मंत्री इस सीट पर एक्टिव रहे. जीत का एक बड़ा श्रेय उनको भी जाता है.

कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां: जीत का ऐलान होते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रंग और गुलाल उड़ाने शुरु कर दिए. निगम कार्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी की गई. राम नरेश राय का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया. भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी राम नरेश राय को 18891 मत प्राप्त हुए. कांग्रेस को 13199 मतों से संतोष करना पड़ा. नगर पालिक निगम चिरमिरी प्रदेश का हाई प्रोफाइल सीट बन गया था. कांग्रेस को उम्मीद थी कि यहां उसको जरुर जीत मिलेगी.

Vinay Jaiswal lost
चिरमिरी नगर निगम में खिला कमल (ETV Bharat)
Vinay Jaiswal lost
चिरमिरी नगर निगम में खिला कमल (ETV Bharat)
भाजपा से जीत दर्ज करने वाले पार्षद
  • वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के संतोष सिंह.
  • वार्ड नंबर 2 से राम अवतार.
  • वार्ड नंबर 3 से जोगेश्वरी देवांगन.
  • वार्ड नंबर 5 से रुक्मणि सिंह.
  • वार्ड नंबर 6 से संदीप सोनवानी.
  • वार्ड नंबर 7 से कलावती.
  • वार्ड नंबर 8 से मोती प्रधान.
  • वार्ड नंबर 9 से दीपा जायसवाल.
  • वार्ड नंबर 10 से नरेंद्र साहू.
  • वार्ड नंबर 11 से बाबी.
  • वार्ड नंबर 12 से पूर्वा स्थापक.
  • वार्ड नंबर 13 से मनोज डे.
  • वार्ड नंबर 15 से देवकरण सिंह.
  • वार्ड नंबर 16 से पूजा सिंह.
  • वार्ड नंबर 17 से अनुसुइया चौहान.
  • वार्ड नंबर 19 से भागवत निर्मलकर.
  • वार्ड नंबर 20 से रंजीत कुमार.
  • वार्ड नंबर 25 से गंगा प्रसाद.
  • वार्ड नंबर 26 से हीराबाई चौहान.
  • वार्ड नंबर 28 से नीलम सलूजा.
  • वार्ड नंबर 29 से मनीष खटीक.
  • वार्ड नंबर 31 संध्या सोनवानी.
  • वार्ड नंबर 32 से सरोज पनिका.
  • वार्ड नंबर 33 बिंदु यादव.
  • वार्ड नंबर 35 से आयुषी सिंह.
  • वार्ड नंबर 38 से संजीत सिंह.
  • वार्ड नंबर 39 से संगीता सेन ने जीत दर्ज कराई है.



वहीं कांग्रेस ने वार्ड पार्षद

  • वार्ड नंबर 4 से गुलाम साबिर.
  • वार्ड नंबर 14 से माधुरी कश्यप.
  • वार्ड नंबर 18 से सैयद अनीश.
  • वार्ड नंबर 23 से मो. इकराम.
  • वार्ड नंबर 24 से शहाबुद्दीन.
  • वार्ड नंबर 27 से बबली सोनमान.
  • वार्ड नंबर 30 से सन्नी चौहथा.
  • वार्ड नंबर 34 से राहुल भाई पटेल.
  • वार्ड नंबर 36 से इम्तियाज अहमद गुड्डू.
  • वार्ड नंबर 37 से दीपा दुबे.
  • वार्ड नंबर 40 से गायत्री बिरहा ने जीत दर्ज की.



निर्दलीय जीतने वाले प्रत्याशी

  • वार्ड नंबर 21से शालिनी कश्यप.
  • वार्ड नंबर 22 से रुक्मणि केवट ने जीत दर्ज की.
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में खिला कमल, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, राजधानी भी नहीं लगी हाथ, यह रही वजह
निकाय चुनाव में कांग्रेस के हाथ लगा सन्नाटा, कमल की आंधी में उखड़े कांग्रेस के 15 साल पुराने किले
धमतरी में हार का अनोखा जश्न, धुमाल में थिरकते दिखी कांग्रेस की महिला प्रत्याशी, कहा 'हार कर भी जीत गई'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.