ETV Bharat / state

कोंडागांव: विश्व किडनी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

कोंडागांव में किडनी की बीमारी की रोकथाम के लिए केशकाल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को किडनी की बीमारी के बारे में जानकारी दी गई.

awareness program for kidney disease in kondagaon
विश्व किडनी दिवस
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

कोंडागांव: 12 मार्च को दुनिया भर में विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है. इसी संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आम लोगों को किडनी रोगों के बारे में जानकारी दी गई.

विश्व किडनी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में BMO डॉ. डीके बिसेन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नागरिकों को किडनी रोग के लक्षण, रोकथाम, और सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई. शुरुआती स्टेज में इस बीमारी को पकड़ पाना मुश्किल होता है, क्योंकि दोनों किडनी 60 प्रतिशत खराब होने के बाद ही मरीज को इसका पता चल पाता है. किडनी रोगों से बचाव के लिए नियमित जांच और एक नियमित जीवनशैली जरूरी है. इसके साथ ही जागरूकता भी जरूरी है.

ये हैं किडनी बीमारी के लक्षण

किडनी की बीमारी के शुरूआती लक्षणों में लगातार उल्टी आना, भूख नहीं लगना, थकान और कमजोरी महसूस होना, पेशाब की मात्रा कम होना, खुजली की समस्या होना, नींद नहीं आना और मांसपेशियों में खिंचाव होना प्रमुख लक्षण हैं.

स्थानीय नागरिक हुए जागरूक

विश्व किडनी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसीलदार राकेश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, पार्षद अनिल उसेंडी और नगर के स्थानीय नागरिकों ने जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी ली.

कोंडागांव: 12 मार्च को दुनिया भर में विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है. इसी संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आम लोगों को किडनी रोगों के बारे में जानकारी दी गई.

विश्व किडनी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में BMO डॉ. डीके बिसेन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नागरिकों को किडनी रोग के लक्षण, रोकथाम, और सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई. शुरुआती स्टेज में इस बीमारी को पकड़ पाना मुश्किल होता है, क्योंकि दोनों किडनी 60 प्रतिशत खराब होने के बाद ही मरीज को इसका पता चल पाता है. किडनी रोगों से बचाव के लिए नियमित जांच और एक नियमित जीवनशैली जरूरी है. इसके साथ ही जागरूकता भी जरूरी है.

ये हैं किडनी बीमारी के लक्षण

किडनी की बीमारी के शुरूआती लक्षणों में लगातार उल्टी आना, भूख नहीं लगना, थकान और कमजोरी महसूस होना, पेशाब की मात्रा कम होना, खुजली की समस्या होना, नींद नहीं आना और मांसपेशियों में खिंचाव होना प्रमुख लक्षण हैं.

स्थानीय नागरिक हुए जागरूक

विश्व किडनी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसीलदार राकेश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, पार्षद अनिल उसेंडी और नगर के स्थानीय नागरिकों ने जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी ली.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.