ETV Bharat / state

जेटवर्क कंपनी के बेचिंग प्लांट से चोरी गए 400 बोरी सीमेंट के साथ नौ आरोपी गिरफ्तार

कोरबा पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों पर 400 बोरी सीमेंट गायब करने का आरोप है.

400 bags of cement stolen
प्लांट से 400 बोरी सीमेंट चोरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 56 minutes ago

कोरबा: सीमेंट की अफरा तफरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 400 बोरी सीमेंट के साथ पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दीपका थाना इलाके के ग्राम देवगांव स्थित जेटवर्क कंपनी के बेचिंग प्लांट से 400 बोरी सीमेंट की चोरी के मामले में कार्रवाई की गई. यह प्लांट जेटवर्क कंपनी से पेटी ठेका में लिए यश कंस्ट्रक्शन (डिंपल सिंगला) द्वारा संचालित किया जा रहा है. कंपनी रेलवे लाइन के बीच में आने वाली पुल, पुलिया का निर्माण कर रही है. प्लांट सुपरवाइजर बालेंद्र सिंह, साइड इंचार्ज भूपेंद्र सूर्यवंशी और साइड इंजीनियर सनी कुमार भूमिका संदिग्ध थी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

प्लांट से 400 बोरी सीमेंट की हुई थी चोरी: दरअसल 31 अक्टूबर को थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि जेटवर्क कंपनी के देवगांव स्थित बेचिंग प्लांट से 400 बोरी सीमेंट को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दीपका पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरु की. इसी बीच मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की चोरी का सीमेंट सप्लाई किए जाने की तैयारी है. पुलिस ने चोरी का सीमेंट खरीदने और बेचने वालों को मुखबिर के सुराग पर पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर अलग अलग जगहों से 400 बोरी सीमेंट और दो ट्रैक्टर जप्त कर लिया. पुलिस की घेराबंदी में कुल 9 आरोपी पकड़े गए. पकड़े गए लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

प्लांट से 400 बोरी सीमेंट चोरी (ETV Bharat)

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शिकायत के बाद तत्परता दिखाते हुए चोरी का माल और अन्य सामान बरामद कर लिया. सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. :प्रेमचंद साहू, थाना प्रभारी, दीपका

पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार: पकड़े गए लोगों में शरण सिंह मरावी (60 वर्ष), कलेश्वर ओरकेरा(24 वर्ष), लक्षण सिंह (58 वर्ष), भूपेंद्र कुमार सूर्यवंशी (29 वर्ष), रामेश्वर यादव (35 वर्ष), रंजू पुलस्त (21 वर्ष), बालेंदर कनार सिंह, शनि कुमार (उम्र 22 वर्ष), लाल मन सिंह (36 वर्ष) की गिरफ्तारी हुई है.

जगदलपुर के परपा में शोरुम को निशाना बनाने वाले तीन और चोर गिरफ्तार
खोंगापानी में भालू कर रहे हैं घरों में चोरी, खाने की तलाश में तोड़ रहे खिड़की और दरवाजे
छत्तीसगढ़ के अजब गजब चोर, इनके किस्से और अंदाज देखकर हो जाएंगे हैरान
छत्तीसगढ़ में ठुमके लगाने वाला चोर, पार किया इतना कैश
साड़ी पहनकर नाचने वाला चोर जशपुर से गिरफ्तार, चार सालों से चुरा रहा था महिलाओं के कपड़े

कोरबा: सीमेंट की अफरा तफरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 400 बोरी सीमेंट के साथ पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दीपका थाना इलाके के ग्राम देवगांव स्थित जेटवर्क कंपनी के बेचिंग प्लांट से 400 बोरी सीमेंट की चोरी के मामले में कार्रवाई की गई. यह प्लांट जेटवर्क कंपनी से पेटी ठेका में लिए यश कंस्ट्रक्शन (डिंपल सिंगला) द्वारा संचालित किया जा रहा है. कंपनी रेलवे लाइन के बीच में आने वाली पुल, पुलिया का निर्माण कर रही है. प्लांट सुपरवाइजर बालेंद्र सिंह, साइड इंचार्ज भूपेंद्र सूर्यवंशी और साइड इंजीनियर सनी कुमार भूमिका संदिग्ध थी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

प्लांट से 400 बोरी सीमेंट की हुई थी चोरी: दरअसल 31 अक्टूबर को थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि जेटवर्क कंपनी के देवगांव स्थित बेचिंग प्लांट से 400 बोरी सीमेंट को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दीपका पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरु की. इसी बीच मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की चोरी का सीमेंट सप्लाई किए जाने की तैयारी है. पुलिस ने चोरी का सीमेंट खरीदने और बेचने वालों को मुखबिर के सुराग पर पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर अलग अलग जगहों से 400 बोरी सीमेंट और दो ट्रैक्टर जप्त कर लिया. पुलिस की घेराबंदी में कुल 9 आरोपी पकड़े गए. पकड़े गए लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

प्लांट से 400 बोरी सीमेंट चोरी (ETV Bharat)

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शिकायत के बाद तत्परता दिखाते हुए चोरी का माल और अन्य सामान बरामद कर लिया. सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. :प्रेमचंद साहू, थाना प्रभारी, दीपका

पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार: पकड़े गए लोगों में शरण सिंह मरावी (60 वर्ष), कलेश्वर ओरकेरा(24 वर्ष), लक्षण सिंह (58 वर्ष), भूपेंद्र कुमार सूर्यवंशी (29 वर्ष), रामेश्वर यादव (35 वर्ष), रंजू पुलस्त (21 वर्ष), बालेंदर कनार सिंह, शनि कुमार (उम्र 22 वर्ष), लाल मन सिंह (36 वर्ष) की गिरफ्तारी हुई है.

जगदलपुर के परपा में शोरुम को निशाना बनाने वाले तीन और चोर गिरफ्तार
खोंगापानी में भालू कर रहे हैं घरों में चोरी, खाने की तलाश में तोड़ रहे खिड़की और दरवाजे
छत्तीसगढ़ के अजब गजब चोर, इनके किस्से और अंदाज देखकर हो जाएंगे हैरान
छत्तीसगढ़ में ठुमके लगाने वाला चोर, पार किया इतना कैश
साड़ी पहनकर नाचने वाला चोर जशपुर से गिरफ्तार, चार सालों से चुरा रहा था महिलाओं के कपड़े
Last Updated : 56 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.