अमरावती: आंध्र प्रदेश में मुफ्त (LPG) गैस सिलेंडर योजना शुरू की गई है. दीपम 2.0 के तहत मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने श्रीकाकुलम जिले के इच्छापुरम मंडल के इदुपुरम में इस योजना की शुरुआत की. सीएम ने इस योजना के तहत महिला लाभार्थियों के घर जाकर मुफ्त गैस सिलेंडर सौंपे. इस दौरान उन्होंने खुद गैस चूल्हा (LPG Gas Stove) जलाया और चाय बनाई. उसके बाद सीएम नायडू ने मौजूद मंत्रियों के साथ चाय की चुस्की ली.
बता दें कि, दीपम 2.0 योजना के तहत सालाना 2 हजार 684 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पहली किस्त के तौर पर पेट्रोलियाम कंपनियों को 894 करोड़ रुपये सौंपे. इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर चार माह में एक निःशुल्क सिलेंडर की दर से प्रति वर्ष तीन सिलेंडर दिए जाएंगे. सीएम चंद्रबाबू ने कहा कि, जिनके पास सफेद राशन कार्ड है वे सभी दीपम 2 योजना के लिए पात्र होंगे.
#WATCH | Srikakulam: Andhra Pradesh Chief Minister Chandrababu Naidu prepared and had tea at the residence of a beneficiary of the Deepam 2.0 - Free Gas Cylinders scheme, at Eedupuram Village.
— ANI (@ANI) November 1, 2024
Source: TDP pic.twitter.com/JjpjiUQTDU
48 घंटे के अंदर खाते में जमा होगा पैसा
पहला सिलेंडर 31 मार्च तक कभी भी लेने की छूट दी गई है जिसके लिए 29 अक्टूबर से बुकिंग शुरू हो गई है. अब तक 5 लाख बुकिंग हो चुकी हैं. गैस सिलेंडर दिए जाने के 48 घंटे के अंदर लाभार्थी के खाते में नकदी जमा हो जाएगी. सीएम ने कहा कि, अगर किसी को योजना का लाभ नहीं मिलता है तो वे 1967 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
शहरों में 24 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 48 घंटे के अंदर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. सरकार से मिली जानकारी के अनुसार मुफ्त गैस योजना के 1 करोड़ 40 लाख लाभार्थी हैं. उन्होंने कहा कि पहला सिलेंडर 31 मार्च से पहले, दूसरा 31 जुलाई से पहले और तीसरा 30 नवंबर से पहले लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: अमरावती में राजधानी निर्माण कार्य फिर से शुरू, केंद्र से बुलेट ट्रेन की मांग; क्या बोले सीएम चंद्रबाबू?