गरियाबंद : राजिम-छुरा मार्ग पर तर्रीघाट पुल तीन साल बाद भी बनकर तैयार नहीं हो पाया. काम कब तक पूरा होगा यह कहना फिलहाल मुश्किल है.
पुल नहीं बनने से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के मौसम में 5 मिनट के सफर के लिए राहगीरों को आधे घंटे का सफर तय करना पड़ता है. वहीं ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों के रवैये से लोग नाराज हैं. विभाग ने निर्माण स्थल पर पुल की जनकारी का बोर्ड लगाया है, लेकिन उसमें काम पूरा होने की तिथि गायब कर दी गयी है.