ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: लॉकडाउन के दौरान 1500 क्वारेंटाइन, 9 सीमाएं सील

लॉकडाउन के दौरान हो रही परेशानियों को लेकर गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल ने प्रेस वार्ता आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने जिले में होम आइसोलेशन और क्वारेंटाइन किए गए लोगों की जानकारी दी.

Press conference organised
पत्रकार वार्ता
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 12:16 PM IST

गरियाबंद: एसपी भोजराम पटेल ने कोरोना वायरस को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. उन्होंने बताया कि जिले में होम आइसोलेशन और क्वारेंटाइन किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 1500 पार हो गई है. वहीं विदेशों से लौटे 24 लोग फिलहाल गरियाबंद में मौजूद हैं. जिनमें से 11 संदिग्धों का कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अलग-अलग थानों में 10 एफआईआर भी दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. साथ ही एक वाहन भी जब्त किया गया है. क्वारंटाइन और होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों का हर दिन निरीक्षण और भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है, जिससे वे घरों से बाहर न निकलें.

लॉकडाउन में फंसे लोगों को मिल रही मदद

जिले के 301 मजदूर जहां अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं. वहीं 305 ऐसे व्यक्ति हैं जो अन्य प्रदेशों के हैं और गरियाबंद में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं. ऐसे लोगों के राशन आदि की व्यवस्था प्रशासन कर रही है. वहीं बाहर फंसे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने लिए वहां के प्रदेश प्रशासन से मांग की जा रही है.

जिले की सीमाओं को किया गया सील

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी पटेल ने बताया कि जिले की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं ओडिशा के रास्ते पर नाकेबंदी और बैरिकेडिंग की गई है. जिससे बाहर से आने वालों को रोका जा रहा है. पत्रकार वार्ता के बाद कोरोना से बचाव के लिए पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों को सैनेटाइजर और हैंडवॉस बांटा गया.

गरियाबंद: एसपी भोजराम पटेल ने कोरोना वायरस को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. उन्होंने बताया कि जिले में होम आइसोलेशन और क्वारेंटाइन किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 1500 पार हो गई है. वहीं विदेशों से लौटे 24 लोग फिलहाल गरियाबंद में मौजूद हैं. जिनमें से 11 संदिग्धों का कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अलग-अलग थानों में 10 एफआईआर भी दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. साथ ही एक वाहन भी जब्त किया गया है. क्वारंटाइन और होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों का हर दिन निरीक्षण और भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है, जिससे वे घरों से बाहर न निकलें.

लॉकडाउन में फंसे लोगों को मिल रही मदद

जिले के 301 मजदूर जहां अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं. वहीं 305 ऐसे व्यक्ति हैं जो अन्य प्रदेशों के हैं और गरियाबंद में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं. ऐसे लोगों के राशन आदि की व्यवस्था प्रशासन कर रही है. वहीं बाहर फंसे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने लिए वहां के प्रदेश प्रशासन से मांग की जा रही है.

जिले की सीमाओं को किया गया सील

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी पटेल ने बताया कि जिले की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं ओडिशा के रास्ते पर नाकेबंदी और बैरिकेडिंग की गई है. जिससे बाहर से आने वालों को रोका जा रहा है. पत्रकार वार्ता के बाद कोरोना से बचाव के लिए पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों को सैनेटाइजर और हैंडवॉस बांटा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.