दुर्ग: भिलाई खुर्सीपार थाना अंतर्गत आईटीआई ग्राउंड में पत्थर से कुचल कर युवक की हत्या के मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक अपने दो दोस्तों के साथ देर रात शराब पार्टी कर रहा था. इसी दौरान उसने अपने दोस्त पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इससे वह इतना आक्रोशित हो गया कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर पास पड़े पत्थर से तीसरे दोस्त के सिर में कई वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया.
एसएसपी बीएन मीणा ने बताया कि 7 फरवरी की सुबह आईटीआई ग्राउंड में मिले श्याम कुमार उर्फ मोनू की हत्या उसी के दो दोस्तों ने मिलकर की थी. पुलिस ने इस मामले में उड़िया बस्ती खुर्सीपार निवासी बलराम क्षत्रिय (30 साल), झुमन साहू (32 साल) और उसकी मदद करने वाले जामुल लवकुश नगर निवासी यशवंत यादव (26 साल) को गिरफ्तार कर लिया है.
भांजे के जन्म लेने पर दी थी पार्टी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 6 फरवारी को बलराम ने अपनी बहन को बच्चा होने पर दोनों दोस्तों को पार्टी दिया था. तीनों लोग शराब लेकर आईटीआई ग्राउंड पहुंचे थे. देर रात उन्होंने वहां बैठकर शराब पी. इसी दौरान मृतक मोनू ने बलराम पर टिप्पणी की. उसने कहा कि तेरी बहन को बच्चा हो गया है, तेरी शादी को दो साल हो गए हैं, तू कब बच्चा पैदा करेगा. इतना ही नहीं उसने उसकी पौरुषता को लेकर भी अभद्र टिप्पणी कर डाली. यह बात बलराम को इतनी नागवार गुजरी कि उसने पास पड़े एक पत्थर को उठाकर मोनू के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जब मोनू लहूलुहान होकर गिर गया तो बलराम के दोस्त झुमन ने भी उसके चेहरे पर पत्थर से वार किया.
दुर्ग: शराब पीने के विवाद में दोस्त ने की दोस्त की हत्या
गुप्तांग पर भी पटक दिया पत्थर
जब मोनू अधमरा होकर तड़प रहा था तो बलराम ने उसके गुप्तांग पर भी पत्थर पटक दिया. बलराम ने मोनू की अंडरवेयर को थोड़ी दूर फेंक दिया ताकि यह अवैध संबंध को लेकर हत्या का मामला लगे. मोनू की हत्या के बाद दोनों दोस्त मोटरसाइकिल से जामुल अपने दोस्त यशवंत के पास पहुंचे. उन्होंने यशवंत को हत्या के बारे बताया. इसके बाद यशवंत उन्हें लेकर मशुरिया तालाब पहुंचा. वहां उन्होंने अपने खून से लथपथ कपड़े और चप्पल को उतारा और जला दिया. इसके बाद तालाब में नहाकर यशवंत के दिए नए कपड़े पहने और अपने-अपने घर वापस आ गए.
मृतक के अंतिम संस्कार और हर दुख कार्यक्रम में हुए शामिल
पुलिस को किसी प्रकार का शक न हो और वह पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रख सकें, इसके लिए बलराम और झुमन अपने दोस्त मोनू के अंतिम संस्कार और हर क्रियाकर्म में शामिल रहे. इस दौरान जब पुलिस मोनू के घर पहुंची और पूछताछ की तो वह लोग वहां पर मौजूद रहकर उस पर नजर भी बनाए रखे हुए थे. पुलिस जब अवैध संबध को लेकर जांच कर रही थी तो वह अपनी प्लानिंग को सफल होता देख खुश थे.
टीवी देखने को लेकर हुआ विवाद, छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या
चौकीदार की शिनाख्त से पुलिस पहुंची हत्यारों तक
खुर्सीपार के आरक्षक डी प्रकाश को सूचना मिली कि घटना की रात केनाल रोड में एक ट्रांसपोर्टर के ऑफिस के सीसीटीवी में घटना के दिन रात 11.45 बजे दो बाइकसवार गिरे हुए दिखाई दिए. इसके बाद उन्होंने चौकीदार से भी बात की थी. सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार पहचान में नहीं आ रहे थे तो पुलिस ने चौकीदार से पूछताछ की. उनके बारे में पता करने पर वह बाइक उड़िया बस्ती की बताई गई. पुलिस ने बाइक में लगे ताजा स्क्रेच और डैमेज के आधार पर बाइक मालिक बलराम क्षत्रिया को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ में उसने अपने दोस्त के साथ हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.