दुर्ग: सोमवार की सुबह छत्तीसगढ़ के शहरों में ईडी ने एक साथ छापा मारा है. ईडी की टीमों ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई में ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के घरों पर दबिश दी है. इन कारोबारियों के निवास पर सीआरपीएफ के जवानों के साथ ईडी के दर्जनभर से ज्यादा अधिकारी पहुंचे हैं. इससे पहले कई कांग्रेसी नेताओं के घर ईडी ने दबिश दी थी.
रायपुर में कारोबारियों के हर छापा: रायपुर में स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर ईडी की टीम ने दबिश दी है. वहीं अशोका रत्न में रहने वाले सराफा कारोबारी और पेट्रोल पंप संचालक के दो ठिकानों पर दबिश दी गई है.
दुर्ग में तीन लोगों के घर ईडी की दबिश: मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी ने आज दुर्ग में तीन लोगों के घर सुबह-सुबह दस्तक दिया. जहां अब भी ईडी की कार्रवाई जारी है. दुर्ग के पद्मनाभपुर निवासी सतीश चंद्राकर के घर पर ईडी का छापा पड़ा है. बताया जा रहा है कि ईडी को इन सभी पर ऑनलाइन सट्टा के कारोबार से जुड़े होने का शक है. इनके दुबई हवाले का लिंक ईडी को मिला है.
भिलाई में भी पर पड़ा ईडी का छापा: भिलाई स्थित फरीद नगर में मोहम्मद सद्दाम के घर पर ईडी की टीम ने छापा मारा है. सद्दाम की गाड़ियां शराब परिवहन में चलती थी. ये विधायक देवेंद्र यादव के खास माने जाते हैं. वहीं शांति नगर निवासी सन्नी सतनाम के घर भी ईडी ने सुबह से ही दबिश दी है. सनी और सतनाम दोनों भाई हैं, जो पहले भी महादेव सट्टा एप मामले में गिरफ्तार हो चुके है. वैशाली नगर निवासी रोहित उत्पल के घर भी ईडी की कार्रवाई जारी है. ईडी के दर्जनभर से ज्यादा अधिकारी उप्पल के घर पहुंचे हुए हैं.