दुर्ग: दिवाली के दौरान जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया था. इस अभियान में 5 दिनों में कुल 810 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिनके पास से लगभग 6 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. पूरे जिले में कुल 234 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. दरअसल दिवाली का त्योहार आते ही जुआरी सक्रिय हो जाते हैं. पिछले 5 दिनों में दुर्ग जिले में जुआ खेलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया.
पढ़ें: महिलाओं को बड़ी सौगात: छत्तीसगढ़ में देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक सेवा की होगी शुरुआत
- 12 नवंबर को जुआ एक्ट के तहत 11 प्रकरणों में 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ताश और 16 हजार 880 रुपए जब्त किए गए.
- 13 नवंबर को 16 प्रकरण में 74 आरोपियों को गिरफ्तार कर 28 हजार 2270 नगद और ताश जब्त किया गया.
- 14 नवंबर को 39 प्रकरण कायम कर 135 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ताश और 49 हजार 995 रुपए जब्त किया गया.
- 15 नवंबर को 45 प्रकरणों में 155 आरोपियों को गिरफ्तार कर ताश और नगद 51 हजार 30 रुपए जब्त किए गए.
- 16 नवंबर को 123 प्रकरणों में 416 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग दो लाख रुपए जब्त किया गया.
जुए के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पांच दिनों में 234 प्रकरण जुआ एक्ट के कायम कर 810 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से लगभग 6 लाख रुपए नगद जब्त किया गया है. दुर्ग शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि त्योहारों में जुआरी सक्रिय होते हैं. जुआ खेलने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.