कुरुद/धमतरी: कुरुद क्षेत्र के विधायक अजय चंद्राकर ने कोरोना वायरस के पीड़ितों के लिए 1 लाख 11 हजार दान किए हैं. उन्होंने 2 हजार गरीबों, असहाय परिवारों के लिए खाद्य/राशन सामाग्री भी बंटवाई है. इस महामारी से लड़ने के लिए लगभग हर वर्ग के लोग अपनी क्षमता के मुताबिक दान कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के कई विधायक और सांसदों ने जहां अपनी एक माह की सैलरी के साथ अन्य राशि राहत कोष में दान की है, वहीं हाईकोर्ट स्टाफ ने भी एक दिन का वेतन इस आपदा के पीड़ितों के लिए दान किया है.
इसी बीच छत्तीसगढ़ के किसी भी कर्मचारियों का वेतन नहीं काटा जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए निर्देश दिए हैं. कई राज्य सरकारों ने कर्मचारियों के वेतन से कोरोना संकट के कारण काटने के आदेश दिए थे. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन नहीं काटने का फैसला लिया है.