ETV Bharat / state

बिजली और पैसा बचाएगा भिलाई नगर निगम, मौर्या टॉकीज अंडरब्रिज के पास लगेगा सोलर प्लेट - MAURYA TALKIES UNDERBRIDGE

35 लाख की लागत से सौर ऊर्जा की प्लेटें लगाई जाएंगी. सौर ऊर्जा से अंडरब्रिज में भरे पानी को निकाला जाएगा.

Bhilai Municipal Corporation
बिजली और पैसा बचाएगा भिलाई नगर निगम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 10 hours ago

दुर्ग: भिलाई नगर निगम अब बिजली के साथ साथ पैसा बचाने का भी काम करने जा रहा है. दरअसल, भिलाई के मौर्या टॉकीज के पास एक अंडरब्रिज है. अंडर ब्रिज में अक्सर पानी जमा हो जाता है. पानी जमा होने से वहां से पैदल और गाड़ी वालों को निकलने में भारी दिक्कत होती है. बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी होती है. लंबे वक्त से लोग पानी जमा होने की शिकायत करते आ रहे हैं. अंडरब्रिज के नीचे जमा पानी को निकालने के लिए मोटर लगाया जाएगा.

भिलाई नगर निगम बचाएगा पैसा: भिलाई नगर निगम के मुताबिक अंडरब्रिज में जमा पानी को बाहर निकालने के लिए 2 मोटर लगाए जाएंगे. सोलर प्लेट से चलने वाले मोटर के शुरु होने से निगम को बड़ा फायदा होगा. भिलाई नगर निगम के मुताबिक सोलर प्लेट की बिजली से हर साल 1 करोड़ की बिजली बचेगी.

बिजली और पैसा बचाएगा भिलाई नगर निगम (ETV Bharat)

अंडरब्रिज में तकनीकी खामियों के चलते पानी जमा हो जाता है. सोलर प्लेट सिस्टम लगने से बिजली और पैसे दोनों की बचत होगी - अजय शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी, भिलाई नगर निगम

1 करोड़ की बिजली बिल कम आएगा: भिलाई नगर निगम के मुताबिक पैसा और बिजली दोनों को बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है. निगम के मुताबिक क्रेडा के जरिए ये सोलर सिस्टम प्लेट लगाए जाएंगे. इसके साथ ही निगम के 77 और 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट में भी सोलर प्लांट लगाने की योजना बनाई गई है. नगर निगम भिलाई ने साल 2002 और 2003 में लगभग दो करोड़ की लागत से चंद्रा मौर्या के पास अंडरब्रिज बनाया था. तकनीकी खामियों के चलते अंडरब्रिज में अक्सर पानी जमा हो जाता है.

भिलाई में 22 जून तक रोजाना 8 घंटे बंद रहेगी बिजली, सुधार कार्य जारी
दुर्ग में बिजली महोत्सव, ''आंधी तूफान और बारिश में संघर्ष करते हैं बिजली कर्मचारी''
नाले में मिला नवजात का शव, दुर्ग पुलिस कर रही जांच

दुर्ग: भिलाई नगर निगम अब बिजली के साथ साथ पैसा बचाने का भी काम करने जा रहा है. दरअसल, भिलाई के मौर्या टॉकीज के पास एक अंडरब्रिज है. अंडर ब्रिज में अक्सर पानी जमा हो जाता है. पानी जमा होने से वहां से पैदल और गाड़ी वालों को निकलने में भारी दिक्कत होती है. बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी होती है. लंबे वक्त से लोग पानी जमा होने की शिकायत करते आ रहे हैं. अंडरब्रिज के नीचे जमा पानी को निकालने के लिए मोटर लगाया जाएगा.

भिलाई नगर निगम बचाएगा पैसा: भिलाई नगर निगम के मुताबिक अंडरब्रिज में जमा पानी को बाहर निकालने के लिए 2 मोटर लगाए जाएंगे. सोलर प्लेट से चलने वाले मोटर के शुरु होने से निगम को बड़ा फायदा होगा. भिलाई नगर निगम के मुताबिक सोलर प्लेट की बिजली से हर साल 1 करोड़ की बिजली बचेगी.

बिजली और पैसा बचाएगा भिलाई नगर निगम (ETV Bharat)

अंडरब्रिज में तकनीकी खामियों के चलते पानी जमा हो जाता है. सोलर प्लेट सिस्टम लगने से बिजली और पैसे दोनों की बचत होगी - अजय शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी, भिलाई नगर निगम

1 करोड़ की बिजली बिल कम आएगा: भिलाई नगर निगम के मुताबिक पैसा और बिजली दोनों को बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है. निगम के मुताबिक क्रेडा के जरिए ये सोलर सिस्टम प्लेट लगाए जाएंगे. इसके साथ ही निगम के 77 और 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट में भी सोलर प्लांट लगाने की योजना बनाई गई है. नगर निगम भिलाई ने साल 2002 और 2003 में लगभग दो करोड़ की लागत से चंद्रा मौर्या के पास अंडरब्रिज बनाया था. तकनीकी खामियों के चलते अंडरब्रिज में अक्सर पानी जमा हो जाता है.

भिलाई में 22 जून तक रोजाना 8 घंटे बंद रहेगी बिजली, सुधार कार्य जारी
दुर्ग में बिजली महोत्सव, ''आंधी तूफान और बारिश में संघर्ष करते हैं बिजली कर्मचारी''
नाले में मिला नवजात का शव, दुर्ग पुलिस कर रही जांच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.