ETV Bharat / state

धमतरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया पूरी, महिलाओं का रहेगा दबदबा - RESERVATION PROCESS

धमतरी जिला पंचायत और जनपद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हुई है.

Reservation process for Dhamtari
धमतरी जिला पंचायत और जनपद के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 10 hours ago

धमतरी : धमतरी में जिला पंचायत और जनपदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. धमतरी जिला पंचायत के 13 सीट में से 8 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. इसी तरह जिले के 4 जनपदों में से 2 जनपद अध्यक्ष की सीट महिला आरक्षित की गई. आरक्षण के बाद धमतरी के ओबीसी वर्ग ने आरक्षण पर आपत्ति जताते हुए इसे नियमों के विपरीत बताया. हालांकि धमतरी एडीएम ने कहा कि सब कुछ सरकार से मिली गाइड लाइन के हिसाब से किया गया है.

2 महिलाएं बनेंगी जनपद अध्यक्ष : गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया धमतरी जिले में पूरी कर ली गई है. जिले के 4 में से 2 जनपद अध्यक्ष की सीट महिला आरक्षित की गई है. इनमें जनपद पंचायत धमतरी अध्यक्ष के लिए अजजा महिला, जनपद पंचायत कुरूद के लिए अनारक्षित महिला, जनपद पंचायत मगरलोड अध्यक्ष के लिए अनारक्षित मुक्त और जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष सीट के लिए अजजा मुक्त आरक्षित की गई है.

जनपद के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जिला पंचायत में भी महिलाओं का होगा दबदबा : वहीं धमतरी जिला पंचायत के 13 सीटों में से 8 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद धमतरी के ओबीसी वर्ग ने आरक्षण पर आपत्ति जताते हुए इसे नियमों के विपरीत बताया है. इस मामले में धमतरी एडीएम ने कहा कि सब कुछ सरकार से मिली गाइडलाइन के हिसाब से किया गया है.

पिछड़ा वर्ग के साथ कुठाराघात हुआ है. सरकार ने कहा था कि 50% पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया जाएगा. आरक्षण में पिछड़ा वर्ग की सीट बढ़नी थी. लेकिन जनसंख्या के आधार पर सीट को काटा गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण बात है. धमतरी और कुरूद में पिछड़ा वर्ग की संख्या ज्यादा है उसके बाद भी पिछड़ा वर्ग के लिए एक ही पद दिया जाना कुठाराघात है. हमने आवेदन के माध्यम से विरोध भी किया है- निशु चंद्राकर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष



जनपद अध्यक्षों के लिए आरक्षण

  • जनपद पंचायत धमतरी अध्यक्ष – अजजा महिला
  • जनपद पंचायत कुरूद अध्यक्ष – अनारक्षित महिला
  • जनपद पंचायत मगरलोड अध्यक्ष – अनारक्षित मुक्त
  • जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष – अजजा मुक्त


जिला पंचायत सदस्यों के लिए आरक्षण

  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1 – अनार‌क्षित महिला
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 2 – अनुसूचित जाति महिला
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 3 – अनारक्षित मुक्त
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 4 – अनारक्षित मुक्त
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 5 – अनारक्षित महिला
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 6 – अनारक्षित महिला
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 7 – अनारक्षित महिला
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 8 – ओबीसी महिला
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 9 – अजजा मुक्त
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 10 – अजजा महिला
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 11 – अजजा मुक्त
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 12 – अनारक्षित मुक्त
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 13 – अजजा महिला


रायपुर समेत 5 निगमों में महिला बनेंगी महापौर, 54 नगरपालिका में 18 महिलाओं के लिए आरक्षित

जगदलपुर में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी,वार्डों की आरक्षण सूची जारी

धमतरी : धमतरी में जिला पंचायत और जनपदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. धमतरी जिला पंचायत के 13 सीट में से 8 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. इसी तरह जिले के 4 जनपदों में से 2 जनपद अध्यक्ष की सीट महिला आरक्षित की गई. आरक्षण के बाद धमतरी के ओबीसी वर्ग ने आरक्षण पर आपत्ति जताते हुए इसे नियमों के विपरीत बताया. हालांकि धमतरी एडीएम ने कहा कि सब कुछ सरकार से मिली गाइड लाइन के हिसाब से किया गया है.

2 महिलाएं बनेंगी जनपद अध्यक्ष : गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया धमतरी जिले में पूरी कर ली गई है. जिले के 4 में से 2 जनपद अध्यक्ष की सीट महिला आरक्षित की गई है. इनमें जनपद पंचायत धमतरी अध्यक्ष के लिए अजजा महिला, जनपद पंचायत कुरूद के लिए अनारक्षित महिला, जनपद पंचायत मगरलोड अध्यक्ष के लिए अनारक्षित मुक्त और जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष सीट के लिए अजजा मुक्त आरक्षित की गई है.

जनपद के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जिला पंचायत में भी महिलाओं का होगा दबदबा : वहीं धमतरी जिला पंचायत के 13 सीटों में से 8 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद धमतरी के ओबीसी वर्ग ने आरक्षण पर आपत्ति जताते हुए इसे नियमों के विपरीत बताया है. इस मामले में धमतरी एडीएम ने कहा कि सब कुछ सरकार से मिली गाइडलाइन के हिसाब से किया गया है.

पिछड़ा वर्ग के साथ कुठाराघात हुआ है. सरकार ने कहा था कि 50% पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया जाएगा. आरक्षण में पिछड़ा वर्ग की सीट बढ़नी थी. लेकिन जनसंख्या के आधार पर सीट को काटा गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण बात है. धमतरी और कुरूद में पिछड़ा वर्ग की संख्या ज्यादा है उसके बाद भी पिछड़ा वर्ग के लिए एक ही पद दिया जाना कुठाराघात है. हमने आवेदन के माध्यम से विरोध भी किया है- निशु चंद्राकर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष



जनपद अध्यक्षों के लिए आरक्षण

  • जनपद पंचायत धमतरी अध्यक्ष – अजजा महिला
  • जनपद पंचायत कुरूद अध्यक्ष – अनारक्षित महिला
  • जनपद पंचायत मगरलोड अध्यक्ष – अनारक्षित मुक्त
  • जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष – अजजा मुक्त


जिला पंचायत सदस्यों के लिए आरक्षण

  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1 – अनार‌क्षित महिला
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 2 – अनुसूचित जाति महिला
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 3 – अनारक्षित मुक्त
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 4 – अनारक्षित मुक्त
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 5 – अनारक्षित महिला
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 6 – अनारक्षित महिला
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 7 – अनारक्षित महिला
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 8 – ओबीसी महिला
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 9 – अजजा मुक्त
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 10 – अजजा महिला
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 11 – अजजा मुक्त
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 12 – अनारक्षित मुक्त
  • जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 13 – अजजा महिला


रायपुर समेत 5 निगमों में महिला बनेंगी महापौर, 54 नगरपालिका में 18 महिलाओं के लिए आरक्षित

जगदलपुर में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी,वार्डों की आरक्षण सूची जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.