ETV Bharat / state

BJYM जिला अध्यक्ष सहित चार लोगों पर धमतरी में केस दर्ज

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 10:39 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 11:08 PM IST

BJYM जिला अध्यक्ष सहित चार लोगों पर धमतरी में केस दर्ज हुआ है. भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पीजी कॉलेज की क्लास में बिना अनुमति घुसने का आरोप है.

Case filed against four members of BJYM
धमतरी भाजयुमो

धमतरी: पीजी कॉलेज में संचालित कक्षा में बिना किसी के अनुमति के प्रवेश करने वाले भाजयुमो जिला अध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज हुआ है. केस दर्ज होने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा में हड़कंप मच गया है.

BJYM जिला अध्यक्ष सहित चार लोगों पर धमतरी में केस दर्ज

धमतरी भाजयुमो ने तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान चलाया था. जिसके तहत भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने धमतरी के पीजी कॉलेज में जाकर वहां के विद्यार्थियों से हस्ताक्षर लिया. जिसने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. डीएसपी अरुण जोशी ने बताया कि धमतरी के बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. श्रीदेवी चौबे की ओर से एक लिखित शिकायत शनिवार को कोतवाली थाना में दी गई है.

बिना अनुमति के क्लास में घुसे BJYM कार्यकर्ता

शिकायक में कहा गया है कि 18 मार्च को महाविद्यालय परिसर के विज्ञान संकाय के नये भवन में संचालित बीएससी प्रथम वर्ष के कक्षा संचालित थी. कक्षा में अतिथि प्राध्यापक कुमारी मीणा निर्मल पढ़ा रही थी. तभी भारतीय जनता युवा मोर्चा धमतरी जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी,पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा, अविनाश दुबे और पुष्कर यादव बिना अनुमति के क्लास में घुस गए. जिससे पढ़ाई प्रभावित हुई.

PSC में गड़बड़ी के खिलाफ BJYM का हस्ताक्षर अभियान

महाविद्यालय में संचालित कक्षा में किसी भी बाहरी या अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश मना है. वही शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने भाजयुमो जिला अध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ धारा 186, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.

प्रशासन पर गंभीर आरोप

भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार का कहना है कि यह प्रशासन का तानाशाही रवैया है. हर किसी को बोलने की आजादी है. भाजयुमो सहयोग के लिए गई हुई थी लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण प्रशासन कार्रवाई कर रही है.

धमतरी: पीजी कॉलेज में संचालित कक्षा में बिना किसी के अनुमति के प्रवेश करने वाले भाजयुमो जिला अध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज हुआ है. केस दर्ज होने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा में हड़कंप मच गया है.

BJYM जिला अध्यक्ष सहित चार लोगों पर धमतरी में केस दर्ज

धमतरी भाजयुमो ने तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान चलाया था. जिसके तहत भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने धमतरी के पीजी कॉलेज में जाकर वहां के विद्यार्थियों से हस्ताक्षर लिया. जिसने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. डीएसपी अरुण जोशी ने बताया कि धमतरी के बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. श्रीदेवी चौबे की ओर से एक लिखित शिकायत शनिवार को कोतवाली थाना में दी गई है.

बिना अनुमति के क्लास में घुसे BJYM कार्यकर्ता

शिकायक में कहा गया है कि 18 मार्च को महाविद्यालय परिसर के विज्ञान संकाय के नये भवन में संचालित बीएससी प्रथम वर्ष के कक्षा संचालित थी. कक्षा में अतिथि प्राध्यापक कुमारी मीणा निर्मल पढ़ा रही थी. तभी भारतीय जनता युवा मोर्चा धमतरी जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी,पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा, अविनाश दुबे और पुष्कर यादव बिना अनुमति के क्लास में घुस गए. जिससे पढ़ाई प्रभावित हुई.

PSC में गड़बड़ी के खिलाफ BJYM का हस्ताक्षर अभियान

महाविद्यालय में संचालित कक्षा में किसी भी बाहरी या अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश मना है. वही शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने भाजयुमो जिला अध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ धारा 186, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.

प्रशासन पर गंभीर आरोप

भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार का कहना है कि यह प्रशासन का तानाशाही रवैया है. हर किसी को बोलने की आजादी है. भाजयुमो सहयोग के लिए गई हुई थी लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण प्रशासन कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Mar 21, 2021, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.