इस समस्या के लिए ग्रामीणों ने अपनी एड़ी-चोटी एक कर दी थी पर जिला प्रशासन के संबंधित विभाग ने अभी तक इस पर कोई पहल नहीं की है. वहीं ग्रामीणों ने कई बार कलेक्टर को आवेदन देकर अवगत कराया था पर अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकला है.
पीएचई विभाग ने सोलर सिस्टम लगाया है
ग्रामीणों की मानें, तो पिछले पांच सालों में तीन कलेक्टरों को अपनी समस्या बताई गई पर इसका निराकरण आज तक नहीं हुआ है. स्थानियों का कहना है कि इस समस्या से निजात पाने के लिए पीएचई विभाग ने गांव में सोलर सिस्टम लगाया है पर सिस्टम से पानी लेने के लिए ग्रामीणों के बीच विवाद होना आम बात हो गई है.
पर बोर नहीं हुआ सक्सेस
इस संबंध में तत्कालीन कलेक्टर शौरव कुमार को भी आवेदन दिया गया था. नल-जल योजना के तहत यहां के ग्रामीणों के घरों में नल कनेक्शन तो लगवा दिया गया है पर बोर सक्सेस नहीं होने की वजह से आज भी एक ही सोलर सिस्टम के सहारे ही पानी की व्यवस्था हो पाती है.
जल्द होगा निराकरण - कलेक्टर
इस संबंध में कलेक्टर का कहना है कि जानकारी हुई है. हमने पीएचई विभाग को इसकी सूचना दी है. जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाएगा.