सरपंच पति की हत्या के बाद नक्सलियों ने सरपंच को गांव छोड़ने का फरमान किया जारी - सरपंच पति की हत्या
दंतेवाड़ा में पिछले महीने सरपंच पति की हत्या के बाद नक्सलियों ने सरपंच को गांव छोड़ने का फरमान जारी किया है. अभी नक्सलवाद खत्म नहीं हुआ है. दंतेवाड़ा के अति नक्सली एरिया में लोगों में दहशत है.
दंतेवाड़ा: सरपंच पति की हत्या के बाद नक्सलियों ने सरपंच को गांव छोड़ने का फरमान जारी किया है. दंतेवाड़ा जिले में नक्सली बैक फुट पर है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता. लेकिन जिले के अरनपुर, कुआकोंडा, कटेकल्याण थाना क्षेत्र में आज भी ऐसे कई गांव हैं, जहां नक्सली दहशत साफतौर पर देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: PLGA week कांकेर में पीएलजीए सप्ताह के तीसरे दिन नक्सलियों ने भारी संख्या में बांधे बैनर
रेवाली में हुई थी सरपंच पति की हत्या: अरनपुर थाना क्षेत्र के रेवाली में पिछले महीने यहां की सरपंच देवे के पति भीमा की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा था. पर्चे में क्या लिखा हुआ था इसका खुलासा तो सुरक्षा कारणों से पुलिस ने नहीं किया था, लेकिन कुछ लोगों ने बताया पर्चे में महिला सरपंच को पद छोड़ने की बात भी लिखी हुई थी. जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. पति की हत्या के बाद अब घर गांव छोड़ने को मजबूर हो रही है. रेवाली सरपंच देवे पति की हत्या हो जाने के बाद अब दहशत के बीच रेवाली ग्राम पंचायत में रहने को मजबूर है. सरपंची छोड़ने की बात भी कह रही है. महिला सरपंच पद छोड़ने के लिए जो प्रक्रिया है उसे पूरा कर अपने पद से इस्तीफा देने की बात कह रही है.
अंदरूनी क्षेत्रों में अब भी नक्सलियों का आतंक: इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंदरूनी क्षेत्रों में अब भी नक्सलियों का आतंक गांव वालों के दिल दिमाग पर छाया हुआ है. पुलिस, प्रशासन और सरकार लाख दावा कर ले नक्सलवाद खत्म नहीं हुआ है. समय समय पर नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर और गांव में रहने वाले जनप्रतिनिधियों की हत्या कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. नक्सलियों द्वारा कटेकल्याण इलाके में इससे पहले भी रेवाली के सरपंच को नक्सलियों ने गांव छोड़ने को कहा था. जिसके बाद देवा ने गांव छोड़कर चला गया था और अब वर्तमान सरपंच भी गांव छोड़कर जाने की तैयारी में है.