दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई दंतेवाड़ा के पदाधिकारियों प्राण शिफ्टिंग को लेकर जिला कोषालय अधिकारी से मुलाकात की. उन्होंने जानकारी दी कि दंतेवाड़ा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 54 शिक्षकों के प्राण शिफ्टिंग के लिए दस्तावेज जमा किये गए हैं. शिफ्टिंग के बाद ही वेतन भुगतान संभव है. जिला कोषालय अधिकारी ने संगठन से कहा कि कार्यालय की तरफ से लेट लतीफी नहीं की जाएगी. दो से तीन दिन के अंदर प्राण शिफ्टिंग की कार्रवाई की जाएगी, ताकि जल्द वेतन का भुगतान हो सके.
जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला ने बताया कि कटेकल्याण और गीदम ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों ने 14 नवबंर को ही पूरे दस्तावेज के साथ शिफ्टिंग का फार्म कोषालय में जमा कर दिया था. जिसके कारण वहां के शिक्षकों को मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप वेतन का भुगतान संभव हो पा रहा है. लेकिन दंतेवाड़ा ब्लॉक में शाखा प्रभारी के लेट लतीफी और उदासीनता के कारण समय सीमा में काम पूरा नहीं किया गया, जबकि इस साल संविलियन का आदेश अक्टूबर महीने के अंतिम कार्य दिवस में ही जारी कर दिया गया था.
पढ़ें-दंतेवाड़ा: राष्ट्रव्यापी हड़ताल को NMDC किरंदुल के श्रम संगठनों का समर्थन, उत्पादन ठप
कलेक्टर से की जाएगी शिकायत
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि महीने के अंत तक 54 शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होता है तो इस लापरवाही की शिकायत संगठन उच्च अधिकारियों और कलेक्टर से करेगा. ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन पदाधिकारी खोमेंद्र देवांगन,उदयप्रकाश शुक्ला,नोहर सिंह साहू,अमित देवनाथ,दिनेश गवेल,सुषमा दास,शिक्षक शैलेन्द्र पाटले, महेंद्र पाटले और अन्य साथी मौजूद रहे.