दंतेवाड़ा: भांसी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो स्थाई वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक की ओर से से दोनों स्थाई वारंटी नक्सलियों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था. दंतेवाड़ा नक्सल विरोधी अभियान के तहत सीआरपीएफ सूचना पर एसडीओपी किरंदुल देवांश राठौर के नेतृत्व में भांसी मुंडेर गांव के जंगलों में घेराबंदी कर दो अज्ञात व्यक्तियों को पकड़ा था. पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूला किया कि वो नक्सली संगठन में जुड़कर कई घटनाओं में शामिल रहे हैं
दोनों के खिलाफ स्थाई वारंट भी है. दोनों के खिलाफ भांसी थाना इलाके में रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप हैं. पुलिस ने रेलवे अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
केशकाल के लाल को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
हाल के दिनों में हुई बड़ी घटना
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आंतक बढ़ता जा रहा है. पुलिस और सुरक्षाबल भी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. नारायणपुर में मंगलवार को नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जवानों से भरी बस को नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में उड़ा दिया था. हमले में 5 जवान शहीद हुए . जबकि 19 जवान घायल हैं.